रुपए में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट, आप के लिए है यह बड़े खतरे की घंटी गुरुवार को भारतीय करेंसी अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. गुरुवार को रुपया 28 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 68.89 रुपए के स्तर पर खुला. नई दिल्ली: डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है. गुरुवार को भारतीय करेंसी अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. गुरुवार को रुपया 28 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 68.89 रुपए के स्तर पर खुला. यह रुपये में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है. क्रूड की बढ़ती कीमतें, महंगाई बढ़ने के आसार, करेंट अकाउंट डेफिसिट के बढ़ने का असर रुपए पर पड़ रहा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो आज रुपया 69 प्रति डॉलर के स्तर को छू सकता है. इससे पहले बुधवार को भी रुपया 19 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा था. बुधवार को रुपया 37 पैसे कमजोर होकर प्रति डॉलर 68.61 के स्तर पर बंद हुआ. यह 24 नवंबर, 2016 के बाद का सबसे निचला स्तर था. क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंकाओं के चलते भारतीय करंसी पर दबाव ...