जीत के बाद कोहली का इंग्लैंड को खुला चैलैंज, डंके की चोट पर बोले- करते रहेंगे बदलाव
डबलिन में आयरलैंड को 76 रन से धोने के बाद अब विराट कोहली का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। मैच से पहले चर्चा था कि केएल राहुल या दिनेश कार्तिक दोनों में से किसी एक को ही खिलाया जाएगा, लेकिन कोहली ने न सिर्फ सभी को चौंकाते हुए मनीष पांडेय को जगह दी, बल्कि बल्लेबाजी क्रम में भी आशचर्यजनक रूप से बदलाव किया।
कोहली ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की। अपने स्थान पर सुरेश रैना को क्रीज पर भेजा। फिर धोनी का नंबर आया। अपने इस हैरानी भरे फैसले पर कोहली ने मैच के बाद कहा कि, 'हम पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि सलामी जोड़ी के अलावा हम मध्य क्रम में काफी प्रयोग करेंगे। हम अगले कुछ टी-20 मैचों में लचीलापन अपनाएंगे। जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी क्रम तय करेंगे और विपक्षी टीम को चौंकाने की कोशिश करेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीन टी-20 मुकाबलों में भी यह प्रयोग देखने को मिल सकता है। आगे कोहली ने कहा कि, 'इससे उन बल्लेबाजों को मौका मिलता है, जो आमतौर पर बल्लेबाजी नहीं कर पाते। जिन बल्लेबाजों को आज मौका नहीं मिला, उन्हें अगले मैच में मौका मिलेगा।'
न
टीम मैनेजमेंट ने फैसला लिया है कि सभी को अपना खेल दिखाने का मौका दिया जाए। क्योंकि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि दौरे पर गए कई खिलाड़ी सिर्फ पर्यटक बनकर वापस आ जाते हैं, उन्हें पूरी सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिलता। कोहली ने सलामी बल्लेबाज जोड़ी की तारीफ की साथ-साथ स्पिनर्स की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ अगले T20 मैच और इसके बाद इंग्लैंड के साथ होने वाली 3 मैचों की सीरीज में अपने मध्यक्रम के साथ प्रयोग कर 'विपक्षी टीम को चौंकाना' चाहते हैं। बुधवार को खेले गए पहले T20 मैच में कोहली बल्लेबाजी क्रम में छठे स्थान पर उतरे थे। भारत ने मुकाबला 76 रन से जीता। सुरेश रैना तीसरे क्रम और महेंद्र सिंह धोनी चौथे क्रम पर उतरे। इससे पहले शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी बल्लेबाज जोड़ी ने 160 रन जोड़े थे।
बता दें गुरुवार को हुए दो टी-20 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस हारकर टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 208 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में आयरलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 132 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने 97 तो शिखर धवन ने 74 रन बनाए। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 तो युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट झटके।
Comments
Post a Comment