राजस्थान में यहां अचानक हुई फायरिंग, कार के शीशे को तोड़ती हुई युवक को लगी गोली

राजस्थान में नहीं थम रहा अपराधों के लगातार बढऩे का सिलसिला,कानून व्यवस्था की स्थिति भी लगातार बिगड़ती नज़र आ रही है। एक ऐसा ही मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सामने आया है, जहां चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में देर रात में हवाई फायरिंग की घटना हुई। अजमेर लोहाखान पीली खान निवासी खुर्शीद अहमद पर साकरिया बाय पास के यहां दो मोटरसाइकिल सवार ने पहले तो रुकने का इशारा किया।

युवक के घुटने में लगी गोली

फिर उन्होंने हवाई फायरिंग कर दी जो कार का शीशा तोड़ती हुई निकल गयी व एक गोली खुर्शीद अहमद के घुटने में जाकर लगी। जिसके बाद घायल ख़ुर्शीद ने खुद ही गाड़ी पलटा कर स्वयं अस्पताल पंहुचा। फिर इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची। फिर पुलिस ने खुर्शीद अहमद के बयान पर रिपोर्ट दर्ज किया।

पुलिस ने बताया की खुर्शीद अहमद को देर रात करीब 11 बजे चित्तोड़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। खबरों के मुताबिक निम्बाहेड़ा में कुछ दिन पहले भी गोली चलने की घटना हो चुकी है और रविवार को भी एक जने को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।

राजस्थान में नहीं थम रहा लूटपाट और रंजिश का सिलसिला,कभी रंजिश के चलते चाचा अपने भतीजे का खून कर देता है तो कभी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गोलियां चल जाती है। वहीं अगर हम महिलाओं की सुरक्षा की बात करे तो आज के समय में महिलाएं बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत