बाड़मेर में पिकअप पलटी, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, आठ घायल

बाड़मेर जिले में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. घायलों में से एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया है. हादसे के शिकार हुए लोग शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.

पुलिस के अनुसार हादसा ग्रामीण थाना क्षेत्र के भाड़खा-थुम्बली रोड पर हुआ. वहां सवारियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में पिकअप में सवार दो लोग मुख्तियार खान और हारुन खान की मौके पर ही मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का भाड़खा में प्राथमिक उपचार करवाकर उन्हें बाड़मेर रैफर कर दिया. घायलों में से एक बच्चे की हालत नाजुक होने के कारण उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया है.

हादसे के शिकार हुए लोग एक ही परिवार के हैं. वे भाड़खा से शादी समारोह में भाग लेकर वापस थुम्बली आ रहे थे. इसी दौरान अचानक मोड़ में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में मौत के शिकार हुआ मुख्तियार खान नागड़दा का और हारुन खान भाड़खा का रहने वाला था. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत