जुलूस पर पथराव, दुकान और वाहनों में लगाई आग, पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा जिले के जैतारण शहर में शनिवार शाम को हनुमान जन्मोत्सव के तहत निकली शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों में तनाव की स्थिति बन गई। पाली। जिले के जैतारण शहर में शनिवार शाम को हनुमान जन्मोत्सव के तहत निकली शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों में तनाव की स्थिति बन गई। आरोप है कि कुछ उपद्रवियों की ओर से जुलूस पर पथराव किया गया। इसके बाद उग्र भीड़ ने दुकानों, मॉल और वाहनों में आग लगा दी। अचानक हुई घटना के बाद लोगों ने छुपकर जान बचाई। जानकारी के अनुसार जैतारण शहर के मुख्य बाजार से हनुमान जन्मोत्सव का जुलूस निकल रहा था। इस दौरान कुछ उपद्रवी लोगों की ओर से पत्थर फेंके गए। इसके बाद लोग आक्रोश में आ गए और दूसरी ओर से भी पत्थर फेंके गए। इसके बाद वहां खड़ी बस और हाथ ठेलों के साथ वाहनों में आग लगा दी गई। पास ही स्थित एक शॉपिंग मॉल और कुछ दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद लोगों में दहशत में आ गए। लोगों ने अपनी दुकानों को बंद कर घरों की ओर भाग निकले। आगजनी का धुआं काफी दूर से देखा गया। VIDEO : कुंभाराम आर्य लिफ...