बड़ा झटका, राजस्थान में ये शिक्षक भर्ती हाे सकती है रद्द, कमेटी ने सरकार काे साैंपी रिपाेर्ट
बड़ा झटका, राजस्थान में ये शिक्षक भर्ती हाे सकती है रद्द, कमेटी ने सरकार काे साैंपी रिपाेर्ट
भर्ती प्रक्रिया में खामियों को रेखांकित कर कमेटी ने सरकार को प्रसंज्ञान लेने के लिए कहा है।
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में वर्ष 2012-13 में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गठित कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा के समन्वय में बनी पांच सदस्यीय कमेटी ने जांच रिपोर्ट अतिरिक्त मुख्य सचिव खेमराज चौधरी को सौंप दी है।
जांच रिपोर्ट में विवि में 145 पदों पर हुई शिक्षक भर्ती में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। कमेटी ने माना है कि विवि में पांच साल से कक्षाएं ले रहे भर्ती किए गए ज्यादातर शिक्षक फर्जी हैं।
एक अप्रेल से राजस्थान में बदल रहे कई नियम, आपकी जिंदगी पर ये होगा असर
भर्ती प्रक्रिया में खामियों को रेखांकित कर कमेटी ने सरकार को प्रसंज्ञान लेने के लिए कहा है। उच्च शिक्षा विभाग रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भेजेगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार पूरी भर्ती निरस्त कर सकती है।
राखी बांधकर भाई बनाया था , लेकिन भाई ने ही बना दिया बहन का एमएमएस, होने वाले पति को भेजा
विवि में 2012-13 में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 154 पदों पर हुई भर्ती में हुए घोटाले की जांच के लिए सरकार ने 1 फरवरी 2017 को कमेटी का गठन किया था।
प्रो. दशोरा के अलावा कमेटी में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. धीरेंद्र देवर्षि, राजस्थान विवि के कुलसचिव देवेंद्रकुमार शर्मा, राजस्थान विवि के विधि विभाग के सह आचार्य डॉ. एसपीएस शेखावत और राजस्थान तकनीकी विवि कोटा के वित्त नियंत्रक डॉ. आरएल परसोया शामिल हैं।
सौंप दी रिपोर्ट
शिक्षक भर्ती में भारी अनियमितताएं हैं। रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। अब सरकार को कार्रवाई करनी है।
प्रो. पीके दशोरा, समन्वयक शिक्षक भर्ती जांच कमेटी
Comments
Post a Comment