राकेश कुमावत बाड़ी
*अयप्पा मंदिर से हुई चोरी का खुलासा करने पर मंदिर कमेटी ने कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार और टीम का किया सम्मान* *राजस्थान पुलिस के जवानों पर जनता को गर्व है* निम्बाहेड़ा 14 जुलाई। नगर के जेके चौराहा के पास स्थित अयप्पा मंदिर से हुई चोरी का खुलासा करने पर कमेटी पदाधिकारियों ने रविवार की सांय कोतवाली थाना पुलिस को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित। जानकारी के अनुसार गत 28 मई 2025 को एक अज्ञात चोर ने रात्रि के समय मंदिर के ताले तोड़कर वाद्य यंत्र और ट्यूबवेल की मोटर केबल सेट चोरी कर लिया था। जिस पर कमेटी सचिव श्रीकुमार पिता भास्करण नायर 54 वर्ष निवासी अर्किला पररूर अनाकुलम थाना चंगमनाड जिला अर्नाकुलम राज्य केरल हाल वंडर सीमेंट फैक्ट्री निम्बाहेड़ा द्वारा कोतवाली थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने घटना को जल्द ट्रेस आऊट करने हेतु जांच सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार के जिम्मे करते हुए हैड कानी. हरविंदर सिंह, कानी. सुमित कुमार, वीरेंद्र, ज्ञानप्रकाश, विजय, देवेंद्र की टिम का गठन किया। टिम ने भरसक प्रयास करते हुए घटना को मात्र 9 दिन...