Posts

Image
उदयपुर के कोटड़ा में निर्माणाधीन स्कूल भवन का छज्जा गिरा, एक बच्ची की मौत, एक घायल उदयपुर जिले की कोटड़ा तहसील के पाथरपाड़ी गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन स्कूल भवन का छज्जा अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आकर एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची घायल हो गई। घटना सुबह उस समय हुई, जब गांव की दो बच्चियां निर्माणाधीन भवन के पास बकरियां चरा रही थीं। अचानक छज्जा भरभराकर गिर पड़ा। मलबे के नीचे दबने से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी को ग्रामीणों ने बाहर निकालकर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि जिस भवन का छज्जा गिरा, वहां फिलहाल कोई कक्षाएं संचालित नहीं हो रही हैं। पास के एक अन्य भवन में स्कूल चलता है, जहां उस समय स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम चल रहा था। हादसे में घायल और मृतक दोनों बच्चियां स्कूल में पढ़ाई नहीं कर रही थीं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके के लिए रवाना हुए। हादसे के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उनका आरोप है कि निर्माणाधीन भवन को असुरक्षित अवस्था में बिना बैर...

राकेश कुमावत

Image
*अफीम कृषकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना* *केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, कार्यालय उप नारकोटिक्स आयुक्त नीमच द्वारा अफीम कृषकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। यह सूचना उन अफीम कृषकों के लिए है जिन्हें फसल वर्ष 1995-96 से फसल वर्ष 2023-24 तक किसी भी फसल वर्ष में अफीम लायसेंस जारी किया गया था और बाद के वर्षों में किसी भी कारण से अफीम लायसेंस रुक गया है।* *स्पेशल कैम्प का आयोजन:* - सम्बंधित जिला अफीम अधिकारी द्वारा दो चरणों में स्पेशल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। - *प्रथम चरण*: 21/07/2025 से 24/07/2025 - *द्वितीय चरण*: 04/08/2025 से 08/08/2025 - स्पेशल कैम्प के स्थान एवं तिथि की जानकारी सम्बंधित जिला अफीम अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। *अफीम कृषकों के लिए जानकारी:* - वे सभी अफीम कृषक जो पूर्व के वर्षों में अफीम नीति के किसी भी पैरा में पात्र थे व किसी भी कारण से अफीम लायसेंस प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं, वे विभाग द्वारा आयोजित स्पेशल कैम्प में उपस्थित होकर लायसेंस के नामान्तरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। - विभागीय रिकॉर्ड में नाम एवं अन्य सूक्ष्म त्रु...

राकेश कुमावत बाड़ी

Image
*अयप्पा मंदिर से हुई चोरी का खुलासा करने पर मंदिर कमेटी ने कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार और टीम का किया सम्मान* *राजस्थान पुलिस के जवानों पर जनता को गर्व है* निम्बाहेड़ा 14 जुलाई। नगर के जेके चौराहा के पास स्थित अयप्पा मंदिर से हुई चोरी का खुलासा करने पर कमेटी पदाधिकारियों ने रविवार की सांय कोतवाली थाना पुलिस को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित। जानकारी के अनुसार गत 28 मई 2025 को एक अज्ञात चोर ने रात्रि के समय मंदिर के ताले तोड़कर वाद्य यंत्र और ट्यूबवेल की मोटर केबल सेट चोरी कर लिया था। जिस पर कमेटी सचिव श्रीकुमार पिता भास्करण नायर 54 वर्ष निवासी अर्किला पररूर अनाकुलम थाना चंगमनाड जिला अर्नाकुलम राज्य केरल हाल वंडर सीमेंट फैक्ट्री निम्बाहेड़ा द्वारा कोतवाली थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने घटना को जल्द ट्रेस आऊट करने हेतु जांच सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार के जिम्मे करते हुए हैड कानी. हरविंदर सिंह, कानी. सुमित कुमार, वीरेंद्र, ज्ञानप्रकाश, विजय, देवेंद्र की टिम का गठन किया। टिम ने भरसक प्रयास करते हुए घटना को मात्र 9 दिन...

राकेश कुमावत बाड़ी आपकी ढाणी न्यूज

Image
प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ पुलिस ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के सहयोग से एक कुख्यात हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है,उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार इस हथियार सप्लायर पर हत्या और हथियार तस्करी के प्रकरण पहले से दर्ज है,पुलिस इस मामले में कुख्यात अपराधी सलमान खान सहित 6 बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है    पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि बीती 28 जून को झालावाड़ के गंगधार निवासी राकेश राठौर को ऑटोमेटिक पिस्टल और दो मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया था,इसके बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मध्य प्रदेश के नागदा निवासी कुख्यात अपराधी सलमान खान को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर देशी विदेशी हथियारों का एक जखीरा बरामद किया था,   बाद में सलमान को हथियार सप्लाई करने वाले तीन बदमाशों एवं एक गन हाउस संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया,पुलिस जांच के बाद यह भी सामने आया कि उत्तर प्रदेश के फिरोजपुर का रहने वाला प्रवीण सोनी जो हथियार तस्करी की दुनिया में अंकल के नाम से कुख्यात है,सलमान को हथियार सप्लाई करने वाले राकेश और जितेंद्र सिंह को हथियार भेजता था,इस ...

*निम्बाहेड़ा मंडी भाव।*

Image
*निम्बाहेड़ा मंडी भाव।*

राकेश कुमावत बाड़ी

Image
आज चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर अजयराज सिंह जी झाला और प्रेमचंद जी गायरी के परिवार द्वारा दिए जा रहे धरने में शामिल होकर पीड़ित परिवार के साथ न्याय की मांग की। आज हमारे जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है, अजयसिंह झाला हत्याकांड में एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद पुलिस मुख्य अपराधियों को गिरप्तार नहीं कर पाई है तो प्रेमचंद गायरी मामले में पुलिस बिना विस्तृत जांच किए मामले से कन्नी काट रही है। क्या चित्तौड़गढ़ जिले की पुलिस सिर्फ एनडीपीएस की कार्यवाही और बजरी माफियाओं के साथ मिलीभगत कर अवैध खनन करवा करोड़ों की लूट में भागीदारी करने को लेकर सचेत है।  इस धरने में पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जी जाड़ावत, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भेरूलाल जी चौधरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रमोद सिंह जी सिसोदिया, ओबीसी प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष प्रकाश जी जाट सहित उपस्थित होकर पीड़ित परिवारों को संबल प्रदान किया एवं ज्ञापन सौंप सरकार से न्याय की मांग की।

बाड़ी राकेश कुमावत

Image
हरित अशोक अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज बोजुन्दा में 111 पौधों का रोपण चित्तौड़गढ़ । रोटरी क्लब चित्तौड़गढ़ द्वारा क्लब अध्यक्ष बसंत हेडा के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज बोजुन्दा परिसर में 111 पौधों का वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3055 की गवर्नर 2025-26 प्रज्ञा मेहता की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। क्लब सचिव राजकमल पोसवालिया ने बताया कि इस अवसर पर 100 नीम के और 11 बॉटल पाम लगभग 6 फीट ऊंचाई के पौधे लगाए गए। ये सभी पौधे पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर स्व. अशोक गुप्ता की स्मृति में हरित अशोक अभियान के तहत रोपित किए गए। पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को सौंपी गई है ताकि यह प्रयास लंबे समय तक फलदायी और संरक्षित रह सके। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज उप प्राचार्य डॉ. अनीश जैन, डॉ. सविता सोनी, डॉ. नरेंद्र, डॉ. भवानी, महेंद्र सिंह के साथ ही असिस्टेंट गवर्नर संजय ढीलीवाल, दिलीप पोखरना, राजेंद्र पटनी, ललित खंडेलवाल, मनोज भोजवानी, अनिल काबरा, आशीष सिसोदिया, नरेंद्र चोरड़िया, नरेंद्र सावंत, लोकेन्द्र उपाध्याय, भूपेंद्र भारद्वाज, पंकज जैन रूपकिशोर गुप्त...