उदयपुर के कोटड़ा में निर्माणाधीन स्कूल भवन का छज्जा गिरा, एक बच्ची की मौत, एक घायल


उदयपुर जिले की कोटड़ा तहसील के पाथरपाड़ी गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन स्कूल भवन का छज्जा अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आकर एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची घायल हो गई।

घटना सुबह उस समय हुई, जब गांव की दो बच्चियां निर्माणाधीन भवन के पास बकरियां चरा रही थीं। अचानक छज्जा भरभराकर गिर पड़ा। मलबे के नीचे दबने से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी को ग्रामीणों ने बाहर निकालकर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया।

ग्रामीणों ने बताया कि जिस भवन का छज्जा गिरा, वहां फिलहाल कोई कक्षाएं संचालित नहीं हो रही हैं। पास के एक अन्य भवन में स्कूल चलता है, जहां उस समय स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम चल रहा था। हादसे में घायल और मृतक दोनों बच्चियां स्कूल में पढ़ाई नहीं कर रही थीं।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके के लिए रवाना हुए। हादसे के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उनका आरोप है कि निर्माणाधीन भवन को असुरक्षित अवस्था में बिना बैरिकेडिंग के छोड़ दिया गया था, जिससे यह हादसा हुआ।

ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि प्रशासन ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। यह हादसा सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत