बाड़ी राकेश

चमत्कारी शनि देव की जय। 
🚩🙏🙏🙏🙏🙏🚩
चमत्कारी शनि देव नवग्रह मंदिर बाड़ी शनि देव का साप्ताहिक मेला दिनांक 5 जुलाई 2025 शनिवार को सुबह 5:30 मंगला आरती से प्रारंभ हुआ शनि देव का विशेष श्रृंगार किया। शनिदेव के माखन मिश्री का भोग लगाया हजारों की संख्या में भक्तों ने शनि देव की मंगला आरती की दर्शन किए। दिनभर शनि देव के भजन कीर्तन भक्तों द्वारा किये गये। शाम 6:30 शनि देव की महा आरती संत श्री श्री 1008 नागेश्वर जी महाराज द्वारा संपन्न की गई ।महाप्रसाद का वितरण किया गया कमेटी के सदस्यों द्वारा विधि विधान से पूजन कर शनिदेव का साप्ताहिक भंडार खोला गया ।जिसमें संपूर्ण गणना पर 6,66,342 रूपयों की नगद राशि प्राप्त हुई। 🚩समस्त ग्रामवासी एवं शनिदेव के भक्तों से निवेदन है कि दिनांक 10 जुलाई 2025 को तारा माता शक्तिपीठ मानसरोवर बांध बाड़ी पर🚩 गुरु पूर्णिमा महोत्सव🚩 के तहत गुरुदेव श्री श्री 1008 नागेश्वर जी महाराज के🚩 गुरु पूजन 🚩का कार्यक्रम रखा गया है एवं गुरुदेव की कृपा से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। भक्तों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर गुरु पूजन करें।🚩 साथ ही सभी भक्तों को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि इंतजार की घड़ियां समाप्त होने को आई है। मंदिर के संस्थापक श्री श्री 1008 ऊंकार दास जी महाराज द्वारा 1 वर्ष पूर्व की गई घोषणा के अनुरूप श्रावण मास की बीज दिनांक 12 जुलाई 2025 शनिवार को 🚩शनि देव का भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन शुभ मुहूर्त 12:15 बजे 🚩किया जा रहा है । मंदिर निर्माण की शिला स्थापना संतो द्वारा की जाएगी।अतः सभी भक्तों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस शुभ अवसर का दर्शन अपने सुनयनो से कर धर्म का लाभ प्राप्त करें।
🚩🙏🙏🙏🙏🙏🚩
जय शनि देव।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत