राकेश कुमावत बाड़ी
चमत्कारी शनि देव की जय।
🌼🚩🙏🙏🙏🚩🌼
चमत्कारी शनि देव नवग्रह मंदिर बाड़ी। शनि देव का साप्ताहिक मेला दिनांक 28 जून 2025 शनिवार को सुबह 5:30 मंगला आरती के साथ प्रारंभ हुआ शनि देव के माखन मिश्री का भोग लगाया गया। हजारों की संख्या में भक्तों ने मंगला आरती के दर्शन किए। चमत्कारी शनि देव की महिमा दिनों दिन बढ़ती हुई। गांव बाड़ी का इतिहास प्रारंभ से ही देवभूमि का रहा इस गांव को राजा वासक की बाड़ी कहते हैं और साथ ही पुराना बांध जो मानसरोवर के नाम से विख्यात तथा बांध में मोती निपजते थे। बांध की पाल पर भेरुनाथ कोचरिया जी बुमरिया जी विराजमान हैं।
व हजारों वर्ष पुराना सदाशिव का मंदिर वर्तमान में पानी में डूबा हुआ साथ में तारा मैया जी का मंदिर शोभायमान है। ऐसी देवभूमि व प्राकृतिक छठा में चमत्कारी शनिदेव का
मंदिर अपनी महिमा विख्यात होते हुए। शनिवार को दिन में हजारों की संख्या में भक्तों ने शनिदेव के दर्शन किए शनि देव के भजन कीर्तन हुए शाम 6:30 बजे शनि देव की महा आरती संत श्री श्री 1008 नागेश्वर जी महाराज द्वारा संपन्न की गई महाप्रसाद का वितरण भक्तों द्वारा किया गया। मंदिर के संस्थापक संत श्री श्री 1008 ऊंकार दास जी के करकमलों द्वारा विधि विधान से पूजन कर शनिदेव का साप्ताहिक भंडार खोला गया जिसमें संपूर्ण गणना पर 7,32,165 रूपयों की नगद राशि प्राप्त हुई। शनि देव के सभी भक्तों की इच्छा मंदिर निर्माण की अति शीघ्र पूर्ण होने जा रही है सभी भक्तों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारे शनिदेव के दर्शन करें अपनी मनोकामनाएं पूरी करें।
🙏🙏🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment