आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक श्री पवन मजीठिया जी एवं युवा कांग्रेस के बासवाड़ा संभाग प्रभारी श्री राहुल खान जी के मुख्य आतिथ्य में जिला युवा कांग्रेस चित्तौड़गढ़ की बैठक में सम्मिलित होकर युवा साथियों से संवाद किया।
बैठक में with IYC App के बारे में चर्चा की गई और जिले में हो रही हत्याओं, नारकोटिक्स विभाग की किसानों पर की जा रही अवेध कार्रवाई के विरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा।
*गांव बाड़ी मकनपुरा के बीच हुए बालिका के ब्लाईड मर्डर का खुलासा, आरोपी घनश्याम माली गिरफतार* निम्बाहेड़ा 27 जून। सदर थाना क्षेत्र में बाड़ी बांध के पास मिली एक अज्ञात बालिका की लाश की पहचान कर ब्लाईड मर्डर का खुलासा करते हुए सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। *जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी* ने बताया कि गत 22 जून को सुचना मिली कि गांव बाड़ी से मकनपुरा रोड बाडी बांध के पास में एक अज्ञात महिला की लाश पडी हुई है. सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच वहा पडी अज्ञात महिला की लाश की फोटोग्राफी करवायी गयी। अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त हेतु सोशल मिडिया पर सुचना प्रसारित की गई। काफी प्रयास करने के बाद अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त निम्बाहेडा निवासी नाबालिग के रूप मे हुई। मृतका के परिजनों के द्वारा पेश रिर्पोट पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा पुलिस निरीक्षक द्वारा किया गया। एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गद...
गांव बाड़ी मखनपुरा रोड भेरू बावजी की घाटी पर एक अज्ञात युवती की लाश मिली ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज को सूचना दी मौके पर चौकी इंचार्ज बाबूलाल एएस आई कानी. सुरेंद्र चौधरी, बहादुर सिंह पहुंचे आसपास ग्रामीणों से पूछताछ की युवती का पता नही लग पाया लाश मोर्चरी जिला अस्पताल निंबाहेड़ा में रखवाए गए । प्रथम दर्शाया में हत्या की आशंका जताई जा रही। बाबू लाल द्वारा आस पास के गांवों में सूचना दी व सोशल मीडिया ग्रुपों में भी। सूचना पहुंचाए जिससे युवती हो पाए युवती के दाहिने हाथ में m लिखा हुआ है व युवती ने हैरम व शॉर्ट्स पहन रखा है।
*गांव बाड़ी क्षेत्र में मिले युवती के शव की हुई शिनाख्त* निम्बाहेड़ा। सदर थाना क्षेत्र के गांव बाड़ी – मकनपुरा के बीच सोमवार को मिले युवती के शव की शिनाख्त मंगलवार को जांच के बाद हो गई है। पुलिस के अनुसार युवती की शिनाख्त रानी पिता मुकेश किर आयु वयस्क निवासी नया बाजार उपकारागृह के पास निम्बाहेड़ा के रूप में हुई है। युवती यहां किराए के मकान में रह रही थी। हत्या के कारण अभी ज्ञात नहीं हुए है। पुलिस उपअधीक्षक बद्रीलाल राव के सुपरविजन एवं सदर थानाधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर इन्वेस्टिगेशन कि जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्डम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
Comments
Post a Comment