बाड़ी राकेश कुमावत



चित्तौड़गढ़। जिले में बजरी माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। सोमवार सुबह एक बार फिर उनकी लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। रॉन्ग साइड से आ रही तेज़ रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन में से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है।

यह घटना चित्तौड़गढ़ सदर थाना क्षेत्र के बराडा पुलिया के पास हुई। 

जानकारी के अनुसार, बजरी से जुड़ी बोलेरो गाड़ी ने बराड़ा से ओडुंद की ओर जा रही मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक पर सवार थे रमेश जटिया, सुगना जटिया और कमला जटिया। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने कमला बाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रमेश और सुगना की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो गाड़ी व चालक की तलाश में जुट गई है।

घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण व समाजजन जिला अस्पताल पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

बाइट - चेतन जटिया, ग्रामीण:

"यह बजरी माफियाओं की लापरवाही का नतीजा है। अब ये लोग खुलेआम रॉन्ग साइड से गाड़ियाँ चला रहे हैं। प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि और किसी की जान ना जाए।"

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत