राकेश कुमावत बाड़ी

*आस्था के साथ होता खिलवाड़, भक्तों को दर्शन के लिए खानी पड़ रही मार*



मेवाड़ ही नहीं वरन मालवा अंचल के लाखों भक्तों की आस्था के केन्द्र श्री साँवलिया जी मन्दिर का एक वीडियो दिनांक 25 जुन का काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अमावस्या के दिन सेठ साँवारिया के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर पुलिस व निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्डो द्वारा लट्ठ बरसाए गए जिसमे कईं भक्त घायल हो गए वहीं एक भक्त के हाथ टूट जाने की सूचना प्राप्त हुई।
प्रति अमावस्या देशभर के भक्त दर्शन हेतू मंड़फिया आते है और दर्शन कर अपने आपको धन्य मानते है यह क्रम पिछले कईं सालों से अनवरत रूप से जारी है, ज़ब मंदिर प्रांगण छोटा था तब भी यही स्थिति रहती थी अब मन्दिर परिसर बड़ा हो जाने पर भक्तों की संख्या भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.
ऐसे में दर्शन करने आए भक्तों पर लाठिया बरसाना किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं है, जिनकी आस्था और श्रद्धा से मन्दिर विख्यात है उन भक्तों के साथ बदसूलुकी बेहद ही चिंताजनक है.
मन्दिर मंडल प्रशासन को इस और ध्यान देकर इस समस्या का उचित निदान करना चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसका हर संभव प्रयास करना चाहिए।
साथ ही सम्बंधित दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करनी चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत