*निम्बाहेड़ा पुलिस उप अधीक्षक ने SC,ST संगठनों की बैठक ली*

*निम्बाहेड़ा पुलिस उप अधीक्षक ने SC,ST संगठनों की बैठक ली*

निम्बाहेड़ा/19 अगस्त 2024 निम्बाहेड़ा के पुलिस उप अधीक्षक बद्री लाल राव द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद के आवाहन को लेकर निंबाहेड़ा क्षेत्र के एससी ,एसटी,संगठनो के पदाधिकारीयो की मीटिंग लेकर 21 अगस्त को बंद को लेकर जानकारी लेते हुए एवं दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शांतिपूर्वक रैली निकाल कर उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन देवें एवं कोई भी अप्रिय शब्दों का इस्तेमाल नहीं करें, एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें इस अवसर पर SC-ST,महासभा चित्तौड़गढ़ जिला संयोजक,प्रकाश चंद्र मेघवाल,अंबेडकर क्रांति मंच जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र आर्य,   एससी एसटी प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव इंद्रजीत बारेठ, SC,ST जिला अध्यक्ष ललित नायक,शंभू लाल सालवी  सुनील चौहान,भील संगठन के राजू भील पार्षद ,मोहनलाल मेघवाल, प्रदीप मेघवाल,अंबेडकर क्रांति मंच,एवं वयोवृद्ध वरिष्ठ दलित नेता मांगीलाल सोलंकी ,बिहारीलाल सोलंकी,प्रदेश प्रवक्ता उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत