चमत्कारी शनिदेव मँदिर पर फिर लगा भक्तों को मैला ओर शनिदेव के भण्डार मे दिन दोगुनी रात चोगुनी हुए निकलै 65371 ।। शनि देव महाराज की जय चमत्कारी शनि देव मंदिर बाड़ी बांध पर आज भंडार खोला गया जिसमें 65371 रुपए की रिकॉर्ड तोड़ राशि प्राप्त हुई महा आरती श्री जगदीश जी पाराशर के द्वारा संपन्न कराई गई ओर महाप्रसाद करण सिंह, फतेह सिंह पिता चैनराम जाट नया किशनपुरा के वालो की तरफ से था व आने वाले शनिवार को महा प्रसाद मोहन भोग का श्री जगदीश जी गुर्जर पिताजी श्रीमान किशन जी गुर्जर दूध वाले की ओर से रखा गया है एवं अगले शनिवार को दिन मे भजन कीर्तन जागरण पवन साहू पिता श्री लालचंद जी साहू की ओर से रखा गया है चमत्कारी शनिदेव मंदिर की विराट महिमा बढ़ती हुई आज दिनभर मंदिर प्रांगण में मेले जैसा माहौल रहा हजारों की संख्या में भक्तजन मंदिर में प्रसाद अगरबत्ती लेकर के पधारे एवं श्री शनि देव के चरणों में भेंट किया कई भक्त जनों की मनोकामना पूर्ण होने के उपलक्ष में बंबोरी से एवं आसपास गांव से पदयात्री श्री शनि देव महाराज मंदिर तक पधारे चमत्कारी शनि देव मंदिर मंडल कमेटी की ओर से उनका हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया एवं अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई न्याय के देवता इसी प्रकार छत्र छाया बनाए रखें

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत