राजीव गांधी ग्रामीण औऱ शहरी खेल महोत्सव 2023 ग्राम पंचायत बाड़ी निम्बाहेड़ा में बड़े हर्ष उल्लास के साथ प्रारम्भ हुआ ।आज के खेल कार्यक्रम में मुख्य अथिति आदरणीय पूर्व प्रधान गोपाल जी आंजना साहब निम्बाहेड़ा ,कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय सरपंच साहब बाड़ी गोपालजी रेगर ने की आज के खेल में बाड़ी ग्राम पंचायत से कुल 392 खिलाडी भाग ले रहे है साथ ही विभिन्न खेलो में कुल 38 टीमें भाग ले रहे है ।खेल प्रारंभ के साथ ही प्रधान आंजना साहब द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई और प्रार्थना स्थल पर एक डोम निर्माण की घोषणा भी की ।विशिष्ट अतिथि श्री बाबुलालजी जाट gss अध्यक्ष बाड़ी, gss प्रतिनिधि गुड्डखेड़ा श्री चरण सिंह जी जाट, समाज सेवी सदरोज़ भाई, पत्रकार राकेशजी, अशोक जी सेन,वार्ड पंच श्री राधेश्याम जी तेली एवम स्थानीय ग्रामीण जनता उपस्थित थी। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीघनश्याम शर्मा द्वारा हिट राजस्थान फिट राजस्थान के नारे के साथ खेलो का शुभारंभ किया गया ।मंच संचालन श्री नरेंद्र सोनी द्वारा किया गया।शारीरिक शिक्षक श्री सुरेश नायक द्वारा विभिन्न खेल टीमो को खेल मैदान में ले जाकर खेल प्रारम्भ किये।उद्घाटन मैच बाड़ी की दोनों टीमो के बीच शूटिंग बॉल का खेला गया।

sports

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत