राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 46, आज 3 नए केस आए सामने
राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 46 हो गई है. शुक्रवार को 3 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं.
जयपुर: भारत के साथ ही राजस्थान में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 46 हो गई है. शुक्रवार को 3 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं. जिनमें एक केस जोधपुर का और दो केस भीलवाड़ा से सामने आये हैं. इनमे एक पॉजिटिव केस पहले से संक्रमित मरीज का रूममेट है.
गुरुवार को एक ही दिन में पांच नए पॉजिटिव केस सामने आये थे. गुरुवार को भीलवाड़ा जिले में दो कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हुई. हालांकि, मौत के कारण दूसरी गंभीर बीमारी भी रही. शुक्रवार का दिन जयपुर के लिहाज से महत्वपूर्ण है. जयपुर के रामगंज इलाके से गुरुवार को एक शख्स कोरोना पॉजिटिव आया था. जिसके बाद संपर्क में आए लोगों की बड़ी सूची तैयार की गई. पत्नी समेत कुछ संपर्क केस को तुरंत SMS हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. वहीं, अन्य को RUHS आइसोलेशन में रखा गया है. सभी के सैंपल लेकर जांच के भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आज आएगी.
आपको बता दें कि राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में सबसे अधिक 19 केस हैं. राजधानी जयपुर से 9 केस, झुंझुनूं जिले से 6 केसे, पाली 1, प्रतापगढ़ 2, सीकर 1, जोधपुर में 5 पॉजिटिव केस हैं. राजस्थान में 90 सैम्पलों की जांच आना अभी बाकि है. राजस्थान में कुल 2 हजार 325 सैंपल की जांच हुई है, इनमें से 43 पॉजिटिव पाए गए जबकि 2 हजार 192 केस पाए गए नेगेटिव हैं.
Comments
Post a Comment