पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती रद्द होने के बाद अब नई तिथि को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कब होगी परीक्षा

पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा ( Librarian Recruitment Exam 2018 ) से दो घंटे पहले प्रश्न पत्र बाजार में आने के बाद युवाओं की परीक्षा रद्द ( Librarian Recruitment Exam Cancelled ) करने की मांग पर बुधवार दोपहर को सरकार व राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( RSMSSB ) ने मुहर लगा दी। इससे शेखावाटी के 20 हजार युवाओं के अरमानों को हक मिल गया है। बेरोजगारों का तर्क है कि नकल गिरोह की वजह से परीक्षा का प्रश्न पत्र लगभग दो घंटे पहले ही बाजार में आ गया था। ऐसे में युवाओं को शक था नकल गिरोह में शामिल होने की वजह से परीक्षा का परिणाम पूरी तरह प्रभावित होगा। इस मामले में पुलिस की जांच में कई अहम तथ्य सामने आए हैं। खास बात यह है कि बोर्ड ने परीक्षा तो रद्द कर दी लेकिन नई तिथि का ऐलान नहीं किया है।अब नई तिथि की घोषणा पर टिकी निगाह प्रदेश के 60 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की निगाह पिछले दो दिनों से कर्मचारी चयन बोर्ड के फैसले पर टिकी थी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष डा. बी.एल.जाटावत ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि जयपुर, अजमेर व कोटा में 29 दिसम्बर को हुई परीक्षा को रद्द कर दिया है। उन्होंने दावा किया जल्द नई तिथि की घोषणा की जाएगी। अब मार्च के बाद अब यह परीक्षा होने की संभावना है।संशोधित विज्ञप्ति के बाद सक्रिय हुआ गिरोह पिछली भाजपा सरकार के समय पुस्तकालध्यक्ष भर्ती की विज्ञप्ति जारी हुई थी। पहले आचार संहिता और फिर आर्थिक आधार पर आरक्षण के पेंच की वजह से परीक्षा नहीं हो सकी। इसके बाद अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 700 पदों की संशोधित विज्ञप्ति जारी की। इस दौरान शेखावाटी का संगठित नकल गिरोह सक्रिय हो गया। गिरोह के सदस्यों ने इस दौरान युवाओं को पुस्तकालध्यक्ष की दूसरे राज्यों से डिग्री दिलाकर आवेदन करा दिया।इंजीनियर व शिक्षकों को दिला दी डिग्री नकल गिरोह के सदस्यों ने परीक्षा में शत प्रतिशत पेपर परीक्षा से पहले लाने की गारंटी दी थी। पुलिस सूत्रों का दावा है कि नकल गिरोह ने कई इंजीनियर व बीएड सहित अन्य पाठ्यक्रमों की डिग्री किए हुए युवाओं को पुस्तकालध्यक्ष की डिग्री दिला दी। ऐसे अभ्यर्थियों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीद है।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत