ट्राई के नए नियमो के विरोध में आज 12 घंटे बन्द रहेगा केबल प्रसारण
ट्राई के नए नियमो के विरोध में आज 12 घंटे बन्द रहेगा केबल प्रसारण
उपभोक्ताओ के हित में नए नियम लागु नही करने की मांग का सौपा ज्ञापन
निम्बाहेड़ा- 23 जनवरी 2019,
राजस्थान केबल संचालको की अजमेर के वृन्दावन गार्डन में 20 जनवरी को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ट्राई द्वारा केबल ब्राडकास्ट एवं एमएसओ से मिलकर बनाए गए नियमो के विरोध में निम्बाहेडा केबल नेटवर्क भी गुरूवार को प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक 12 घंटे के लिए निम्बाहेडा तहसील की केबल प्रसारण सेवा बन्द रहेगी।
निम्बाहेडा केबल नेटवर्क के प्रवक्ता ने बताया कि ट्राई ने आगामी 1 फरवरी से नई दर लागु करने की जो पहल की है, उससे केबल उपभोक्ताओ को आर्थिक रूप से बोझ बढाने वाला है। इसके चलते गरीब उपभोक्ताओ को कठिनाईयो का सामना करना पडेगा। प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में मात्र 200 रूपये के मासिक भुगतान पर उपभोक्ताओ को 320 चेनल के प्रसारण का लाभ मिल रहा है, वहीं यदि 1 फरवरी से नई दरे लागु होती है तो केबल उपभोक्ताओ को इन्ही 320 चेनलो के लिए लगभग 550 रूपये प्रतिमाह भुगतान करना होगें। उपभोक्ताओ के हित में ही राजस्थान केबल नेटवर्क के संचालको ने नई दरे लागु नही करने की मांग को लेकर गुरूवार को 12 घंटे केबल प्रसारण बन्द करने का निर्णय लिया गया है।
इसी क्रम में बुधवार को निम्बाहेडा तहसील के केबल नेटवर्क के संचालको ने केन्द्र के सूचना प्रसारण मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम चम्पालाल जीनगर को सौंप कर राजस्थान केबल नेटवर्क के संचालको द्वारा लिए निर्णय अनूसार निम्बाहेडा तहसील क्षैत्र में गुरूवार को प्रातः 8 से रात्रि 8 तक 12 घंटे केबल प्रसारण बन्द रखने की जानकारी देते हुए ट्राई द्वारा बनाए गए नए नियमों को लागु नही कर उपभोक्ताओ को राहत देने की मांग की गई। ज्ञापन की प्रति राश्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर को प्रेशित की गई है।
फोटो- एसडीएम जीनगर को निम्बाहेडा केबल नेटवर्क के संचालक ज्ञापन सौंपते हुए।
Comments
Post a Comment