राफेल डील पर कांग्रेस ने महीने में दूसरी बार की कैग से मुलाकात, रक्षा समझौते में अनियमितताओं को लेकर सौंपे नए दस्तावेज

नई दिल्ली. राफेल डील को लेकर मचे घमासान और मौजूदा बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ी वाली कांग्रेस महीने में दूसरी बार एक बार फिर कैग यानि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(CAG) से मुलाकात की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक दल कैग के प्रमुख राजीव महर्षि से मुलाकात कर आग्रह किया कि फोरेंसिक ऑडिट किया जाए और सभी तथ्यों को रिकॉर्ड में लाया जा सके. ताकि जेपीसी पर जांच पर जोर दे सकें.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला, आनंद शर्मा, जयराम रमेश और आरपीएन सिंह समेत सभी नेताओं ने राफेल सौदे को लेकर दोबारा मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए आनंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने कैग प्रमुख को नई जानकारी व तथ्यों का ब्यौरा दे दिया है. कांग्रेस ने लेखा परीक्षक से इस मामले में आग्रह किया कि वह राफेल सौदे पर कथित तौर पर हुई अनियमिताओं को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करें. कांग्रेस नेताओं ने राफेल मामले की पूरी जानकारी दी और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के उस कथित बयान का हवाला दिया जिसमें ऑफसेट साझेदार के तौर पर आरकॉम के प्रमुख अनिल अंबानी का नाम भारत ने सरकार ने सुझाया था.
राफेल डील को लेकर कांग्रेस ने कहा कि हर दस्तावेज को लेकर कैग द्वारा छानबीन की जाए ताकि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच पर जोर दे सकें. बता दें कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मौजूदा सरकार पर फ्रांस की ‘दसॉल्ट एविएशन’ कंपनी से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत