इस तारीख के बीच आयोग कभी भी कर सकता है आचार सहिंता की घोषणा!

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अक्टूबर को राजस्थान गौरव यात्रा के समापन समारोह में अजमेर पहुंचेंगे। पीएम के अजमेर दौरे के बाद किसी भी दिन चुनाव आयोग प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार सहिंता की घोषणा कर कर सकता है। वैसे निर्वाचन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 7 से 10 अक्टूबर के बीच प्रदेश में चुनाव आचार सहिंता लगना लगभग तय माना जा रहा है।

वर्ष 2013 के विधान सभा चुनाव के लिए प्रदेश में चुनाव आचार सहिंता लागू होने की घोषणा 4 अक्टूबर को आयोग ने की थी। इस बार भी 4 या 5 अक्टूबर को ही आचार सहिंता की घोषणा होने की पूरी संभावना था क्योंकि आयोग भी प्रदेश की चुनाव तैयारियों को देख चुका था। लेकिन 6 अक्टूबर को पीएम नरेन्द्र मोदी अजमेर में राजस्थान गौरव यात्रा के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आ रहे है। लिहाजा प्रदेश में चुनाव आचार संहिता की घोषणा अब चुनाव आयोग 7 से 10 अक्टूबर के बीच में कभी भी कर सकता है। भाजपा के पदाधिकारियों की माने तो पीएम नरेन्द्र मोदी अजमेर में राजस्थान गौरव यात्रा के समापन सत्र में आचार सहिंता लागू होने से पहले कुछ बडी सौगातें दे सकते हैं या कुछ घोषणाएं कर सकते हैं।
जानकारों का मानना है कि आचार सहिंता अलग लागू होती तो पीएम यहां सभा को तो संबोधित कर सकते थे लेकिन कोई घोषणा नहीं कर सकते थे इसलिए अब आयोग पीएम के 6 अक्टूबर को राजस्थान दौरे के बाद 10 अक्टूबर तक किसी भी दिन चुनाव आचार सहिंता की घोषणा कर सकता है। दूसरी ओर अब सरकार भी बचे हुए काम को निपटाने में फुर्ती दिखा रही है। बजट घोषणाओ को लेकन वित्त विभाग आने वाले दिनों में धडाधड वित्तीय स्वीकृति जारी करेगा। दूसरी ओर मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों ने अपने अपने क्षेत्रों में उदघाटन और शिलान्यास के मैराथन कार्यक्रम बना लिए हैं जिससे चुनाव आचार सहिंता लगने से पहले वे अपने वायदे पूरे कर सकें।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत