आज से लागू होंगे 7 नियम, यहां मिलेगा ज्यादा ब्याज, रसोई गैस होगी महंगी

नई दिल्ली। एक अक्टूबर से सात नए नियम लागू हो रहे हैं। इनमें से कुछ बदलाव आम लोगों को राहत देंगे। वहीं, कुछ नियमों से आपकी जेब कुछ ज्यादा ही ढीली होगी।

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ), सुकन्या योजना, राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) और किसान विकास पत्र पर अब ज्यादा ब्याज मिलेगा। इससे छोटी बचत योजनाओं में निवेश के जरिए भविष्य को सुरक्षित करने में लोगों को लाभ होगा।
वहीं, पाइपलाइन के जरिए सप्लाई होने वाली रसोई गैस महंगी हो जाएगी। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने संपीडित प्राकृत गैस (सीएनजी) और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमतें बढ़ा दी हैं।
दिल्ली में सीएनजी के दाम में 1.70 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है और पीएनजी की कीमत 1.30 रुपए प्रति घन मीटर बढ़ा दी गई है।
दिल्ली में सीएनजी के दाम में 1.70 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है और पीएनजी की कीमत 1.30 रुपए प्रति घन मीटर बढ़ा दी गई है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने रविवार को दिल्ली में सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर का दाम 2.89 रुपए प्रति सिलिंडर बढ़ा दिया। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलिंडर 59 रुपए महंगा हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत