तस्कर को छुड़ाने के लिए पुलिस पर तलवार से हमला, इलाके में सनसनी


चित्तौडगढ़़। बारू के निकट गुरुवार रात पुलिस और अफीम तस्करों के बीच जोरदार भिडंं़त हो गई। कुछ हथियारबंद बदमाशों ने तस्करों को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों पर तलवार से हमला कर दिया, लेकिन तलवार एक तस्कर को लगी।

घायल तस्कर का पुलिस कस्टडी में उदयपुर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पांच किलो अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कपासन पुलिस उपाधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को अफीम तस्करी की सूचना पर बारू से मानजी का खेड़ा जाने वाले रास्ते में तलाई के पास नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान मानजी का खेड़ा नर्सरी की ओर से एक बाइक आई, लेकिन पुलिस को देखते हुए उसने बाइक घुमा दी। पुलिस ने बाइक सवार तस्करों को दबोच लिया। इसी दौरान बाइक के पीछे से आई पिकअप में सवार आठ-दस लोग तलवार लेकर उतरे और तस्करों को पुलिस से छुड़ाने के लिए उन पर हमला कर दिया। लेकिन वार उल्टा पड़ा और तलवार एक तस्कर को लग गई। इसके बाद पिकअप सवार बदमाश भाग खड़े हुए।

एंबुलेंस रोकने का प्रयास
पुलिस ने घायल तस्कर पप्पू उर्फ रज्जाक निवासी मानजी खेड़ा को उपचार के लिए उदयपुर में भर्ती करवाया। दूसरे आरोपी अल्लानूर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद भी पिकअप में सवार बदमाश एंबुलेंस के पीछे लग गए और रोकने का प्रयास किया।

इधर... दुकान पर चाय पी रहे युवक पर फायरिंग
कोटा। रामपुरा कोतवाली के जयपुर गोल्डन क्षेत्र में शुक्रवार शाम को चाय की दुकान पर बैठे युवक पर दो जनों ने देसी कट्टे से एक के बाद एक तीन फायर किए और फरार हो गए ।गोली बाजू से निकल जाने से युवक बाल बाल बच गया। पुलिस ने बताया कि लाडपुरा निवासी इमरान खान ने पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार शाम को वह चाय पीने के लिए जयपुर गोल्डन स्थित एक दुकान पर बैठा था। इसी दौरान बाइक पर शुभम वह उसका एक साथी आया और उसकी ओर देसी कट्टा तानकर तीन फायर किए ।गोली बगल से निकल गई घटना से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया और आसपास के दुकानदारों ने दुकानों के शटर बंद कर दिए। घटना की जानकारी मिलने पर रामपुरा कोतवाली के कोतवाल मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे ।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है ।नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।कोतवाली थाना अधिकारी शिवराज गुर्जर का कहना है कि आपसी रंजिश को लेकर दो युवकों पर फायरिंग कि इस मामले में जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत