नशा मुक्ति एवं निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन,शिविर में पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि

नशा मुक्ति एवं निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन,शिविर में पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि

महावीर इंटरनेशनल शाखा निम्बाहेड़ा एवं विश्नोई डेंटल केयर के तत्वधान में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम बडोली माधोसिंह में विशाल निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर एवं नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सर्वप्रथम पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटलबिहारी जी वाजपेयी को 2 मिनिट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी।
शिविर में काफी संख्या में ग्रामीण एवं 250 से अधिक स्कूल बालक बालिका उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपैक्स सचिव कमलेश ढेलावत, लायंस क्लब के  अध्यक्ष ललित शारदा, डॉ विश्नोई,  भूपेंद्र सिंह सोलंकी,अध्यक्ष रवि मोदी, सचिव आशीष बोड़ाना,कार्य्रकम संयोजक अनन्त चपलोत आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
नशा मुक्ति जागरूकता शिविर  के मुख्यवक्ता डॉ. विश्नोई ने ग्रामीणों एव बच्चो को विस्तार से जानकारी दी कि किस प्रकार धूम्रपान और नशे से दूर रहा जा सकता है और यह हमारे शरीर के लिए कितना घातक है डॉ विश्नोई ने यह भी बताया कि जो कोई नशा एवं  धुम्रपान छोड़ना चाहे उनका उपचार पूरी तरह निःशुल्क किया जायेगा। शिविर में 300 से भी अधिक लोगों की दंत परीक्षण किया गया एव निःशुल्क दवाईयाँ दी गयी। विश्नोई डेंटल केअर के दीपा सिंह, निधि और विधि ने भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।
कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, विद्यालय प्रधानाचार्य, संस्था के जगदीश मंत्री, संदीप सेन,विजय अग्रवाल, शिशिर संघवी,सौरभ तोषनीवाल आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत