बांसवाड़ा : सोशल साइट्स पर युवक से हुई दोस्ती, फिर एक दिन घर छोडक़र चली गई नाबालिग और...
बांसवाड़ा : सोशल साइट्स पर हुई दोस्ती, फिर एक दिन घर छोडकऱ चली गई नाबालिग और... बांसवाड़ा. सोशल साइट्स वाट्सएप पर दोस्ती हुई नाबालिग युवक के गांव बारां जिले के अटरू चली गई। नाबालिग के परिजनो की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों को अटरू से बरामद किया। जिले की अरथूना थाना पुलिस ने गुरुवार को नाबालिग के अपहरण का प्रकरण दर्ज किया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नाबालिग बुधवार दोपहर के समय अचानक घर से कहीं गायब हुई। इसके बाद परिजनों ने उसकी रिश्तेदारों एवं उसके दोस्तों के घर तलाश की और आस-पड़ोस में पूछताछ की, लेकिन नाबालिग का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। अगले दिन तक सुराग नहीं लगा तो वे एकत्रित होकर अरथूना थाने पहुंचे।
दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के साथ ही कॉल डिटेल्स सहित अन्य जानकारियां प्राप्त की। साथी परिजनों ने बताया कि नाबालिग के अपहरण में बारां के युवक का हाथ है। वह लंबे समय से नाबालिग से फोन पर बातें कर रहा था। इस तरह की विभिन्न सूचनाओं के आधार पुलिस की एक टीम बारां जिले के लिए रवाना हुई। वहां पहुंचने के बाद बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक कालूरात रावत ने बारां एसपी से संपर्क कर बांसवाड़ा पुलिस को मदद करने के लिए कहा। इस पर बांसवाड़ा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से पता किया की युवक बारां जिले का अटरू निवासी निकला। इस पर पुलिस अटरू गांव पहुंची और वहां से युवक के साथ नाबालिग को भी दबोच लिया। बाद में दोनों को पुलिस अपने साथ लेकर रवाना हुई।
एसपी ने जारी की अपील इधर, इस वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक ने अपील की है किसी भी तरह की सोशल साइट्स बगैर किसी को जाने दोस्ती नहीं करनी चाहिए। साथ ही किसी के बहकावें में भी नहीं आना चाहिए। किसी भी तरह की गंदी हरकत करने वाले को तुरंत ब्लॉक कर देना चाहिए।
Comments
Post a Comment