कृपलानी ने की वामनगर स्थित उद्यान में डॉ. कलाम की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा,
डॉ. कलाम के राष्ट्र प्रेम व आदर्श से ले प्रेरणा-एसडीएम जीनगर,
निम्बाहेड़ा, 29 जुलाई,स्वामी विवेकानन्द सामुदायिक भवन में शनिवार को सांध्य दैनिक जय मालवा परिवार एंव कार्यक्रम आयोजन समिति के तत्वावधान में डॉ. एपीजे अब्दूल कलाम की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजली, संगोष्ठी, पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नपा अध्यक्ष कन्हैयालाल पंचोली, उपाध्यक्ष पारस पारख, जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक प्रदीप मोदी व भाजपा महामंत्री विरेश चपलोत ने डॉ. कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर मंत्री कृपलानी ने कहा कि डॉ. कलाम सच्चे राष्ट्र भक्त थे। उन्होनें देश की सेन्य शक्ति को मतबूत करने के लिए कारगार उपाय किए। उनके जीवन से सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए। कृपलानी ने डॉ. कलाम की स्मृति को अक्षुण बनाने के लिए वार्ड नं. 27 के वामनगर में स्थित डॉ. अब्दूल कलाम उद्यान में उनकी प्रतिमा लगाने की घोषणा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम चम्पालाल जीनगर ने डॉ. कलाम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित नागरिको एवं विद्यार्थियों को उनके आदर्शा एवं राष्ट्र भक्ति से प्रेरणा लेकर देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने का आव्हान किया। विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. जेएम जैन, भजन जिज्ञासु, अयुब खान, सोहनलाल जैन आदि ने भी डॉ. कलाम के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान श्री सेवा संस्थान, हेल्प सोसायटी, महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करने वाले समाज सेवी सद्दाम मेव, भाजपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष सलीम खान, बीएम राठी, कुलदीप नाहर, शकील खान, मेहवीश खान, अख्तर पटेल, मतलूब अजमेरी, मुफिद खान, मोहसीन अब्बासी एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रारंभ में आयोजन समिति के संयोजक अशरफ मेव, सरंक्षक जयकुमार अहीर, हाजी असलम खान, उपाध्यक्ष सलामत नीलगर, निशान्त अग्रवाल, सचिव शादाब खान, सलाहकार खुर्शीद एजाजी, गोपाल गंगवाल, याकुब खान, सदस्यगण मुकेश सिसोदिया, मो. सफी, मो. हुसैन, रफिक मेव, अकरम खान, शेख बाबु, तालिब अहमद आदि ने अतिथियो का स्वागत किया। संचालन सुरेश झंवर एवं प्रवक्ता कैलाश आर्य ने किया।
Comments
Post a Comment