राबाउमावि में स्मार्ट गर्ल्स कार्यशाला आयोजित, स्वयं की जागरूकता पर ही खुशियां मिलती है-वक्ता अर्चना,
राबाउमावि में स्मार्ट गर्ल्स कार्यशाला आयोजित,
स्वयं की जागरूकता पर ही खुशियां मिलती है-वक्ता अर्चना,
निम्बाहेड़ा, 27 जुलाई, श्री नारी सेवा संस्थान द्वारा शुक्रवार को मेरी बेटी मेरा अभियान के तहत राजकीय बालिका उमावि में कक्षा 11 व 12 वीं की बालिकाओं के लिए भविष्य निर्माण के उद्देष्यों को लेकर आयोजित स्मार्ट गर्ल्स कार्यशाला का शुभारंभ एसडीएम चम्पालाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य व लायन्स क्लब के अध्यक्ष ललितप्रकाश शारदा, विशिष्ट अतिथि ईओ विजेश मंत्री के साथ बीजेएस मध्यप्रदेश प्रांत एक्ज्युकिटीव बोर्ड की मेंबर एवं प्रेरक वक्ता अर्चना शेलेन्द्र करनावट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर एसडीएम जीनगर ने अपने संबोधन में कार्यशाला को बहुपयोगी बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से बालिकाओं को स्वयं अपने को पहचानने का अवसर मिलेगा। उन्होनें विभिन्न प्रश्नोत्तरी के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटा बेटी दोनो का घर व समाज में बराबर महत्व है।
प्रेरक वक्ता अर्चना ने जीवन में समय की प्रतिबद्धता, आत्मविश्वास उंचा रखने, वाणी में विनम्रता, मधुरता, कम्युनिकेशन बढ़ाने, जनरेशन गेप कम करने, माता पिता एवं गुरूजनों के प्रति सम्मान, आखों में पवित्रता और हृदय में संवेदना, पारिवारिक और सामाजिक दायित्वों का एहसास एवं सुखी वैवाहिक जीवन बिताने आदि विषयों को रेखांकित करते हुए कहा कि जीवन में खुशियां नहीं है तो कुछ भी नहीं है, स्वयं की जागरूकता पर ही खुशियां मिलती है। उन्होनें कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य मकसद बालिकाओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारना है, उनमें आत्म विश्वास जागृत कर भावी लक्ष्य का निर्धारण करना है। प्रोजेक्ट पर विभिन्न कहानियों एवं घटनाओं के माध्यम से भी बालिकाओं को जागृत करने का प्रयास किया गया। निक नेम सत्र के दौरान अर्चना ने बालिकाओं को हंसा-हंसा कर लोट पोट कर दिया। उन्होनें कहा कि अपने नाम के पीछे छुपे हुए भावार्थ से प्रेरणा ले, इससे लक्ष्य प्राप्ति का सही रास्ता दिखाई देगा।
प्रारंभ में संस्थान अध्यक्ष सीमी खान ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यशाला के माध्यम से बालिकाओं में आत्म विश्वास जागृत कर उन्हें सक्षम बनने की प्रेरणा देना है। परामर्शदाता अंगुरबाला सेठिया ने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं के माध्यम से बालिकाओं में ऊर्जा का संचार होता है तथा सशक्त भविष्य निर्माण को बल मिलता है। संस्थान कोषाध्यक्ष सुनिता बजाज ने भी विचार रखे।
संस्थान उपाध्यक्ष सीमा सोनी, महामंत्री रानी रांका, सुरभी चण्डक, सुधा सोनी, रानी लोढ़ा, उषा सिसोदिया, मंजू ढेलावत, गीता चतुर्वेदी, किरण आचार्य आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मधु ढाबरिया, अल्का अग्रवाल, लीला, वंदना सोनी, नीलू लालवानी, जीया कृपलानी, अनिता कुंवर, रेणू खंडेलवाल, मेहवीश खान, निर्मला, साक्षी शर्मा, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष विशाल सोनी, सुरेश झंवर, वजाहत खान, नवीन खंडेलवाल सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं व बालिकाएं उपस्थित थी।
कार्यशाला के दूसरे दिन राबाउमावि में प्रातरू 8 बजे बालिकाओ व 12 बजे के सत्र में अभिभावको के साथ प्रखर वक्ता अर्चना संवाद करेगीं। संस्था अध्यक्ष खान ने बताया कि दोपहर 1 बजे यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य, पूर्व विधायक अशोक नवलखा की अध्यक्षता, पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल पंचोली, उपाध्यक्ष पारस पारख, डीएसपी गोपीचंद मीणा व भाजपा नगर अध्यक्ष मोतीलाल आहुजा के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यशाला का समापन होगा।
Comments
Post a Comment