दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
निंबाहेड़ा 27 अगस्त अलवर मे भीड़ द्वारा गोपालक अकबर का बेरहमी से कत्ल किया गया। इसके विरोध मे मुस्लिम तंजीमों मुस्लिम महासभा, मुस्लिम महासंघ, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ओफ इंडिया, इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा  व रोशन अली बाबा सेवा संस्थान के पदाधिकारियों और आमजन द्वारा शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
बाग वाली मस्जिद से जुलूस के रूप मे पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। उपखण्ड अधिकारी को दिये ज्ञापन मे दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने, भीड़ तंत्र द्वारा आए दिन इस प्रकार की हत्याओं को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाने सहित कई मांगे की गई।
ज्ञापन देने के दौरान मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष मुफीद खान, ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद औवैसी, नगर अध्यक्ष मोहसीन अब्बासी, एसडीपीआई विधानसभा अध्यक्ष अशरफ मंसूरी, नगर अध्यक्ष शहजाद खान, मुस्लिम महासंघ नगर अध्यक्ष शरीफ मेव, हज़रत रोशन अली बाबा सेवा संस्थान के सचिव मतलूब अजमेरी, इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक  महासभा के वसीम अब्बासी, खालीद अब्बासी सहित मेहमूद खान, जफर खान, सैय्यद रोशन अली, युसुफ पटेल, मुर्तजा अली,  निशाद खान, अतक खान आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत