महाविद्यालय में मनाया गुरू पूर्णिमा पर्व
महाविद्यालय में मनाया गुरू पूर्णिमा पर्व
दिनांक शुक्रवार को हरीष आंजना महाविद्यालय मे गुरू पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मॉ सरस्वती की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन से की गई। कुसुम कण्ड़ारा एण्ड़ ग्रुप द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की।
महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा श्रीफल भेंट कर गुरूओं व अतिथिओं का सम्मान किया गया। श्रीमान् जगन्नाथ सोलंकी के मुख्य आतिथ्य,अध्यक्षता प्राचार्य डॅा0 दीपक मण्ड़ेला द्वारा की गई। प्राचार्य डॉ.दीपक मण्डेला ने कहा कि छात्रों को गुरू के प्रति प्रेम, आदर,समर्पण रखने से आत्म कल्याण होता है। एकेडमिक डायरेक्टर सोलंकी ने गुरू शिष्य सबंधो पर प्रकाश डालते हुए अर्जुन की तरह बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ द्वारा प्रस्तुतियॉ दी गई। इस अवसर पर इमरान मोहम्मद,भगवान लाल कामड़, मनीष वैरागी,रोहित सारस्वत,मोहम्मद हुसैन,नसरीन आरा ,अजय कुमार यादव एवं चौथमल मीणा, नितेष मीणा आदि संकाय सदस्य उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 कृष्णा पेन्सिया द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment