एन.एस.यू.आई. ने मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव,गुरुजनों को श्रीफल भेंट कर लिया आशीर्वाद
एन.एस.यू.आई. ने मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव,गुरुजनों को श्रीफल भेंट कर लिया आशीर्वाद
निम्बाहेड़ा 27 जुलाई 2018
एन.एस.यू.आई. की निम्बाहेड़ा ईकाई एवं महाविद्यालयीन छात्रा संघ ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निम्बाहेड़ा में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया।
एन.एस.यू.आई. की निम्बाहेड़ा ईकाई एवं छात्रा संघ पदाधिकारियों ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर छात्रा नेता रोमिल चौधरी के नेतृत्व में डॉ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निम्बाहेड़ा में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.कमल नाहर,डॉ.राजेन्द्र सिंघवी,डॉ.भरत वैष्णव,प्रो.जे.एल.टेलर,प्रो.हेमलता मीणा,डॉ.देवाराम का माल्यार्पण कर एवं श्रीफल भेंट कर अभिनन्दन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर गुरु शिष्य परम्परा का अनुसरण करने वाले संगठन एन.एस.यू.आई. व्दारा डॉ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निम्बाहेड़ा में मनाए गये गुरु पूर्णिमा उत्सव के दौरान छात्रा संघ अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़,उपाध्यक्ष विक्रम टेलर,महासचिव नवलसिंह चौहान, धाकड़ छात्रा संघ प्रदेशाध्यक्ष कैलाश धाकड़,नरेन्द्र जायसवाल,राकेश कुमावत, विजय श्रीवास्तव,अखिलेश मेनारिया,सोनू अहीर,ललित वैष्णव,संजय उपाध्याय, बंटी अहीर,राहुल सुथार,नन्दकिशोर धाकड़,हरीश धाकड़,विनोद धाकड़, श्रीकान्त सोनी,पंकज मेनारिया,विशाल वर्मा,सुरेश जाट,राहुल सेन,कपिल मूलानी,प्रवीण मीणा,नरेन्द्र पाटीदार,खुश्बू पालीवाल,चंचल आंजना,सपना कुमावत,कृष्णा धाकड़,ललिता लोहार,यशोदा धाकड़,किरन जाट,रंजना शर्मा,राधा टीकादार,प्रीति जारोली,मनीष माली सहित बड़ी संख्या में छात्रा-छात्राएं एवं एन.एस.यू.आई.पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment