बोर्ड ने जारी किया 5वी कक्षा का परिणाम, यहां देखें परीक्षा का परिणाम

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने सोमवार देर शाम प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 2018 (पांचवी बोर्ड) का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मणिलाल छगण ने बताया कि परीक्षा में जिले के 31 हजार 735 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम ऑनलाइन इण्डिया डॉट रिजल्ट डॉट कॉम पर देखा जा सकता है। छगण ने बताया कि 102 विद्यार्थियों का परिणाम सत्रांक के अभाव में रोका गया है।
महज 2.15 फीसदी विद्यार्थी ला पाए ए प्लस

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 2018 के परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही जिले के शैक्षिक स्तर की सच्चाई भी सामने आ गई है। जिले के महज 683 अर्थात 2.15 फीसदी ही विद्यार्थी ए प्लस श्रेणी प्राप्त कर पाए।

यह रहा परिणाम 5 वीं बोर्ड का परिणाम

683 - 2.15 प्रतिशत छात्र A 17,860 - 56.28 प्रतिशत छात्र B 11,682 - 36.81 प्रतिशत छात्र C 766 - 2. 41 प्रतिशत छात्र D
ये है श्रेणी क्रम

91 से 100 प्रतिशत - A+ श्रेणी

76 से 90 प्रतिशत - A श्रेणी
61 से 75 प्रतिशत - B श्रेणी
41 से 60 प्रतिशत - C श्रेणी
0 से 40 प्रतिशत - D श्रेणी

यहां देख सकते हैं परीक्षा का परिणाम

http://rajasthan.indiaresults.com/diet/default.aspx

ऐसे हुआ ग्रेडिंग का निर्धारण

परीक्षा के लिए मूल्यांकन व्यवस्था 5 पॉइन्ट स्केल आधार पर है । 91 से 100 अंक पर ए प्लस, 76 से 90 अंक पर ए, 61 से 75 अंक पर बी, 41 से 60 अंक पर सी, 0 से 40 अंक पर डी। मूल्यांकन में 20 अंक सत्रांक एवं 80 अंक लिखित परीक्षा हुई है।
इस निर्देश के बाद शुरू हुआ था 5 वीं बोर्ड

प्रदेश में इस सत्र से पांचवीं कक्षा में भी जिला स्तरीय बोर्ड लागू करने के लिए शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने तत्कालीन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों को पास करने की अनिवार्यता लागूकर शिक्षा का ढर्रा खराब कर दिया। अब आने वाले सत्र से कक्षा 5 में जिला स्तरीय बोर्ड एवं 8वीं में बोर्ड के माध्यम से परीक्षा करवाई जाएगी। इस निर्देश के बाद इस बार से 5 वीं बोर्ड परीक्षा शुरू की गई। जिसका परिणाम आज देर शाम बोर्ड ने जारी कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत