मीरा सांवरिया महोत्सव जारी
मीरा सांवरिया महोत्सव जारी
निम्बाहेड़ा 28 फरवरी
तीन दिवसीय मीरा सावरियां महोत्सव-2018 के तहत् दूसरे दिन मंगलवार रात्रि को मीराबाई के जीवन दर्शन पर प्रेम दिवानी नृत्य नाटिका का मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो गये।
आयोजन समिति के अध्यक्ष गुणवन्त शर्मा एवं संयोजक महेश धूत के अनुसार महोत्सव में मीरा बाई के ज्ञान, भक्ति एवं वैराग्य जीवन पर आधारित इस कथा के माध्यम से भावी पीढ़ी को मीराबाई के जीवन से रूबरू कराने का बीड़ा पं. श्रीराम शर्मा द्वारा उठाया है।
कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकरों ने मीरा जी के प्रमुख भजन ‘पग धुधरू बांध मीरा नाची रे‘, ‘कद आवलों सावरियां मारे देश‘, ‘पायो जी मेंने रामरतन धन पायों‘, ‘कागो सब तन खाईयों, चुन चुन खाईयों मांस‘ इन भजन पर आकर्षक नृत्य द्वारा प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में उपस्थित श्रौताओं को भाव विव्हल कर खुब तालियां बटौरी।
नृत्य नाटिका के माध्यम से मीरा बाई के पति राजा भोज के युद्धभूमि में वीरगति प्राप्त होने के बाद राजा बने विक्रम द्वारा मीरा बाई की भगवान कृष्ण के प्रति भक्ति से विचलित होने के दृष्टान्त की प्रस्तुति में एक ओर राणा विक्रम के किरदार में प्रस्तुत मंचन में ‘महाराणा विक्रम में आप सब मेवाड़ी सिरदार, छुम छ्नन छ्न होन देओ, म्हारों भरयों आज दरबार‘, ‘साज सजाओं आज मांड कलाली गाओ‘, ‘केसरियां बालम होग देओ, सगरा मौज मनाओं‘ कार्यक्रम में कलाकारों ने जीवंत मंचन दिया। समारोह में कलाकारों ने ‘शिव ताण्डव‘ एवं ‘कृष्ण-राधा रास‘ आदि नृत्य प्रस्तुत किये। नृत्य नाटिका का निर्देशन भूपेश शर्मा ने किया।
मीरा सांवरिया महोत्सव आयोजन देखने के लिये विशेष रूप से चित्तौड़गढ़ मीरा स्मृति संस्थान के सचिव सीए अर्जून मून्दड़ा, आयकर अधिकारी देवीदयाल बोहरा, सुरभि क्लब अध्यक्षा नीलम राठौड़, महामन्त्री संध्या जैन, नीमच सर्राफा संध के अध्यक्ष नन्द कुमार सर्राफ, नीमच माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष दिलीप चैधरी, राजेन्द्र शर्मा उदयपुर, भजन जिझासु, अखिल भारतीय आंजना समाज के संरक्षक पृथ्वीराज आंजना, छोटीसादड़ी के पूर्व प्रधान धनश्याम आंजना, ललित शारदा, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रहलाद सोनी, नगर भाजपा अध्यक्ष मोतीलाल आहुजा, महामन्त्री उमेश तोतला, प्रबोध चन्द्र शर्मा, मानमल शर्मा, कल्ला जी वेदपीठ के कैलाश मून्दड़ा, रमेश गोयल सहित निम्बाहेड़ा शहर, छोटीसादड़ी, बड़ीसादड़ी एवं आसपास के गांवों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
Comments
Post a Comment