मरने से पहले मौत का पता लगा लेंगे वैज्ञानिक, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

साइंस कितना तरक्की कर चुकी है इसका अंदाजा आप हमारे इस आर्टिकल से लगा सकते है। दरअसल, यहां वैज्ञानिकों के एक ऐसे शोध के बारे में बताया गया है जिसमें इंसान की मौत से पहले ही यह पता लगाया जा सकेगा कि उसकी मौत कब होगी। है न चौंकाने वाली बात...वैज्ञानिकों ने पेशाब जांच की मदद से उम्र संबंधी बीमारियों को पता लगाने के लिए नए तत्वों के स्तर की पहचान की है। इसकी मदद से उम्र संबंधी बीमारियां का ही नहीं बल्कि, मृत्यु के करीब होने का भी पता लगाया जा सकता है। यह अध्ययन द जर्नल फ्रंटायर्स एजिंग न्यूरोसाइंस में प्रकाशित हुआ है। यह अध्ययन द जर्नल फ्रंटायर्स एजिंग न्यूरोसाइंस में प्रकाशित हुआ है। चाइना की सिचुआन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने  पाया कि जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे पेशाब में इन तत्वों के स्तर की मात्रा बढ़ जाता है ऑक्सीडेटिव नुकसान को बढ़ाता है। 
पेशाब में मौजूद तत्वों के इस स्तर की मदद से  बीमारियों के बढ़ने मृत्यु के जोखिम को भी मापा जा सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि एक ही वर्ष में पैदा होने वाले लोगों में बीमारियों का जोखिम उम्र के साथ बढ़ता है। वहीं कुछ शोधकर्ता सामान्य उम्र बढ़ने को एक बीमारी मानते हैं, क्योंकि इससे हमारा कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत