विदाई समारोह एवं आशीर्वाद सम्पन्न

विदाई समारोह एवं आशीर्वाद  सम्पन्न
निम्बाहेड़ा 28 फरवरी
(
आज दिनांक 28.02.2018 को मोहित उच्च माध्यमिक विद्या मन्दिर निम्बाहेडा के परिसर में सत्र
2017-2018 में अध्ययनरत कक्षा 12 के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह एवं कक्षा 10, 8 तथा 5 के छात्र छात्राओ का आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा विद श्री गणेश लाल चपलोत, समारोह की अध्यक्षता संस्थागत अध्यक्ष श्री विरेश चपलोत ने की इसके अतिरिक्त विभागीय अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में श्री शान्ति लाल सुथार उप जिला शिक्षा अधिकारी वि. अतिथि के रूप में पधारे। पूर्व विधायक अशोक जी नवलखा श्री मदनलाल जी छाजेड़, श्रीमती प्रधानाचार्य महोदया नीतू गुप्ता रा. उ. मा. वि. विद्यालय निम्बाहेडा, श्री बी. एम. राठी आदिगणमान्य विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत फरमाई।
  समारोह से पूर्व माँ शारदा को माल्यापर्ण, दीप प्रज्वलन  अतिथियों द्वारा किया गया, संस्था प्रधान श्री प्रकाश चन्द्र चेलावत द्वारा एवं विद्यालय द्वारा अभिन्नदन किया। माँ शारदा की वन्दना के साथ संस्था प्रधान द्वारा स्वागत भाषण में विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कक्षा 9 व 10 के छात्र छात्राओ ने विदाई में अपनी भावना व्यक्त की तथा कक्षा 12 के छात्र छात्राओ ने भी अपने अनुभवो के उद्गार प्रकट किये तथा अच्छे अंको से सफलता प्राप्त करने का विश्वास दिलाया।
  सत्र 2016-2017 में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओ को विद्यालय की और से सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया जिन्होने विद्यालय की गौरव गाथा में अपना हाथ बंटाया। कक्षा 12 के विज्ञान व वाणिज्य वर्ग की कक्षा ने क्रमशः विद्यालय को व्हाईट बोर्ड व लेक्चर स्टेण्ड संस्था प्रधान को सप्रेम भेंट किया।
  अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री चपलोत ने शिक्षा अधिकारी श्री शान्तिलाल सुथार ने बालको को प्रोत्साहित करते हुए यही कामना की कि पूर्व में प्राप्त किए गए गौरव को बनाए रखने में अपनी सफलता प्राप्त करेगे। श्री नवलखा प्रधानाचार्य महोदया आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
  अंत में विद्यालय का स्नेह भोज रखा गया। समारोह का संचालन कर रहे श्री सुरेन्द्र कुमार जैन व. अ. ने आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत