होली 2018: सौ वर्षों बाद बन रहा ऐसा संयोग, जानें क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

बृहस्पतिवार को होलिका दहन है, इस मौके पर अगर आप होलिका दहन करने के शुभ मुहूर्त के बारे में नहीं जानते तो परेशान ना हों। हम आपको बताते हैं कल किस समय होलिका दहन करने का सही योग बन रहा है।
बता दें कि एक मार्च यानी कल की सुबह 8:05 तक चतुर्दशी तिथि रहेगी और फिर उसके बाद भद्रा शुरु हो जाएगी जो शाम 7.15 बजे तक खत्म होगी।मालूम हो कि भद्रा खत्म होने के बाद ही होलिका दहन होना चाहिए। इसका मतलब भद्रा शाम 7.15 बजे तक खत्म होगी तो होलिका दहन का भी सही योग 7.15 रहेगा। बता दें कि इस होली कुछ विशेष संयोग बन रहे हैं।
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस वर्ष सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ गजकेसरी योग का महासंयोग बन रहा है। यह संयोग कई राशि के जातकों को बेहद लाभकारी होगा। बता दें कि ऐसा संयोग लगभग 100 वर्षों बाद आया है।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत