राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
परीक्षा में उम्मीदवारों को न्यूनतम 30 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. (फोटो फाइल)
कुल 5390 पदों पर भर्तियां निकाली गईं थीं, जिसके लिए 7 मार्च को परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन आयोजित होने वाली परीक्षा में 75 अंक के सवाल पूछे जाएंगे.
नई दिल्ली: क्या आपने राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के लिए आवेदन किया है. अगर हां तो खबर आपके काम की है. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 का एडमिट कार्डwww.police.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है. अगर आपने ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप इस वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अगर एडमिट कार्ड से संबंधित किसी दूसरी जानकारी को आप जानना चाह रहे हैं तो वह जानकारी भी वेबसाइट पर ही मौजूद है. आपको बता दें कि विभाग ने कुल 5390 पदों पर भर्तियां निकाली थी, जिसके लिए आगामी 7 मार्च को परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 75 अंक के सवाल पूछे जाएंगे.
तीन स्तर पर होगी परीक्षा
ऑनलाइन आयोजित होने ये परीक्षा तीन स्तर पर होगी. इसमें रीजनिंग, लॉजिक और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी इस बात का ध्याना दे कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. उम्मीदवारों की नियुक्ति के बाद ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 8910 रुपए मिलेंगे. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 5200-20200 रुपये का प्रतिमाह पे स्केल और साथ ही 2400 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा.
ये भी पढ़ें: यूपी सरकार ने पुलिस भर्ती के नियम बदले, अब केवल लिखित परीक्षा होगी
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आवेदकwww.police.rajasthan.gov.in साइट पर जाएं. होमपेज खुलने के बाद Police Constable Recruitment पर क्लिक करें. यहां आपको होमपेज पर ही दिख जाएगा. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. पेज खुलते ही लॉगइन सेक्शन दिखेगा. उम्मीदवार को यहां अपना रजिस्ट्रेशन या यूजर नंबर और पासवर्ड डालना होगा. इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
परीक्षा में ले जाना ना भूले एडमिट कार्ड
परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड बेहद सबसे जरूरी होता है. इसलिए डाउनलोड निकाला हुआ प्रिंटआउट ले जाना मत भूलें. एडमिट कार्ड पर लिखे इंस्ट्रक्शन को पढ़ लें.
परीक्षा पास करने के लिए 30% अंक जरूरी
परीक्षा क्वॉलिफाई करने के लिए जनरल और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 %, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 36 % और ट्राइबल क्षेत्र के SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 30 % अंक लाना जरूरी है.
Comments
Post a Comment