IPL में लगी थी करोड़ों की बोली, अब पाक के खिलाफ जड़ा शानदार शतक
शुभमन गिल (102*) और इशान पोरेल (4 विकेट) के धमाकेदार प्रदर्शनों की बदौलत टीम इंडिया ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एकतरफा तरीके से 203 रन से हराकर फाइनल में एंट्री की। अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शुभमान गिल ने मैच जिताऊ नाबाद शतक जमाया। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शुभमान गिल ने शतक जमाकर सलमान बट को पीछे छोड़ा, इससे पहले बट ने 2002 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ नाबाद 85 रनों की पारी खेली थी। वहीं हाल ही में आईपीएल 2018 में अपनी दस्तक दे दी है जहां उनपर करोड़ो की बोली लगी है।
Comments
Post a Comment