विश्वकर्मा जयन्ती पर शौभायात्रा निकाली गई

विश्वकर्मा जयन्ती पर शौभायात्रा निकाली गई
निम्बाहेड़ा 30 जनवरी
(एस एच पी एस न्यूज)
श्री विष्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण (सुथार) समाज समिति के द्वारा सृष्टि के रचियता 0भगवान श्री विष्वकर्मा जी की जयन्ती हर्षोउल्लास एवं शौभायात्रा के साथ सोमवार को मनाई गई। उपाध्यक्ष केसरीमल सुथार ने बताया कि सर्वप्रथम सुथार समाज के मंदिर पर हवन सम्पन हुआ। उसके बाद नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शौभायात्रा निकाली गई। शौभायात्रा का रास्ते में समाज द्वारा एवं पूर्व सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष उदयलाल जी आंजना एवं भारतीय जनता पार्टी, निम्बाहेड़ा द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शौभायात्रा समाज के सामूदायिक भवन काॅलेज रोड़ पर जाकर सम्पन हुई। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री उदयलाल जी आंजना एवं वरिष्ठ जन समाज उपस्थित थे। केसरीमल सुथार ने बताया कि इस अवसर पर समाज के संरक्षक बंशीलाल जी, अध्यक्ष हरिषचन्द्र जी, संरक्षक मडण्ल के सदस्य रामचन्द्र जी, माधवलाल जी, रामनिवास जी, शांतिलाल जी, बालकृष्ण जी भी उपस्थित थे। समाज के नवयुवक सुरेष, विष्णुलाल, दिलीप, ओमप्रकाश, पुरणमल, आलोक, योगेष, पंकज सुथार का समारोह में सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत