एक, तीन व छह फरवरी को केजीबीवी में किषोरी बाल मेलों का आयोजन
एक, तीन व छह फरवरी को केजीबीवी में किषोरी बाल मेलों का आयोजन
चित्तौड़गढ़, 31 जनवरी। जिले के सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों में एक, तीन एवं छः फरवरी को एकदिवसीय किषोरी बाल मेला आयोजित किया जायेगा।
सर्व षिक्षा अभियान के एडीपीसी राजेन्द्र शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कपासन, भूपालसागर, राषमी एवं डूंगला ब्लॉक के केजीबीवी में एक फरवरी को किषोरी बाल मेला आयोजित होगा। इसी प्रकार चित्तौड़गढ़, बड़ीसादड़ी, गंगरार तथा निम्बाहेड़ा के केजीबीवी में 3 फरवरी को एवं बेगूं, भदेसर व भैसरोड़गढ़ के केजीबीवी में 6 फरवरी को किषोरी बाल मेला आयोजित होगा। इस मेले में भाग लेने के लिए एडीपीसी ने सभी बीईईओ को पत्र लिखकर ब्लॉक के 6 से 8 में अध्ययनरत 300 बालिकाओं एवं 100 बालकों को प्रभारी के साथ भिजवाने के निर्देष दिए है। जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों को मेला स्थल पर नाष्ता, भोजन उपलब्ध होगा। साथ ही उन्हें आने-जाने का वास्तविक किराया भी दिया जायेगा।
जिले के सभी ब्लॉकों में आयोजित होने वाले इन मेलों में गणित के केलेण्डर देखे - पेटर्न खोजे, आओ अंको से खेले, चार का तीन बनाओं जैसे खेल एवं जानकारियां मॉडल एवं चार्ट आदि के माध्यम से विद्यार्थियों को दी जायेगी। विज्ञान के तहत जादू देखे प्याले में, सुरज का कुनबा, आओं चुम्बक बनाएं, भाषा के तहत उलझन को सुलझाओं, दुनिया कहावतों की, आओं बुने कहानी, अंग्रेजी में सर्च माई अपोजिट, फाइन्ड आउट हिडन एनिमल्स, सामाजिक अध्ययन में जाने राजस्थान को, सफर पानी का आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी। मेले में लड्डू खिलाओं जोकर को, जरा संभल के, आओं खेले मिट्टी से जैसे मनोरंजक खेल भी विद्यार्थियों को खिलाएं जायेंगे।
बाल मेलों की तैयारी के लिए 29 से 31 जनवरी तक कपासन एवं चित्तौड़गढ़ में दक्ष प्रषिक्षकों की कार्यषालाएं आयोजित की गई है। इन कार्यषालाओं में षिक्षकों को मेले में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में प्रषिक्षित किया गया।
नेस का परिणाम
जिले में 13 नवम्बर, 2017 को आयोजित नेषनल अचिवमेंट सर्वें (नेस) परीक्षा के परिणामों के अनुसार कक्षा 3 में 68.61 प्रतिषत, कक्षा 5 में 63.61 प्रतिषत तथा कक्षा 8 में 57.20 प्रतिषत औसत परिणाम प्राप्त हुआ है।
सर्व षिक्षा अभियान के एडीपीसी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले के 16 प्राथमिक, 35 उप्रावि एवं 10 माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 718 विद्यार्थियों ने कक्षा 3 के पर्यावरण अध्ययन, हिन्दी तथा गणित विषय की परीक्षा दी थी, इनमें क्रमषः 67.81, 73.68, 64.34 प्रतिषत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। इसी प्रकार कक्षा 5 में 11 प्राथमिक, 36 उच्च प्राथमिक एवं 12 माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 676 विद्यार्थियों ने पर्यावरण अध्ययन, हिन्दी एवं गणित की परीक्षा दी, जिसमें क्रमषः 65.59, 66.15 एवं 59.10 प्रतिषत विद्यार्थी पास हुए है। कक्षा 8 में 28 उप्रावि तथा 23 माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय के 1022 विद्यार्थियों ने हिन्दी, गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में भाग लिया, इन विषयों में क्रमषः 63.13, 50.69, 55.55 तथा 59.45 प्रतिषत छात्र उत्तीर्ण हुए है।
परिणाम के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एनसीईआरटी के माध्यम से डाईट को नोडल एजेन्सी नियुक्त किया है।
Comments
Post a Comment