तहसील स्तरीय हेलमेंट जागरुकता कार्यशाला आयोजित

तहसील स्तरीय हेलमेंट जागरुकता कार्यशाला आयोजित

जीवन के बचाव के लिए स्व प्रेरणा से यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश

निबाहेड़ा सड़क दुर्घटना एक मानव जनित आपदा हैए वैश्विक स्तर पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं के लगागतार बढ़ने के फलस्वरुप विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2004 में ही सड़क दुर्घटनाओं को माहामारी की संज्ञा प्रदान कर दी थी।  दुर्घटनाओं से जीवन के बचाव का एक मात्र उपाय यातायात नियमों का स्व प्रेरित रुप से पालना करना ही है। सभी को इसके लिए जागरत होना जरुरी है।
ये विचार बुधवार को नगर पालिका सभागार में सेंटर फॉर रोड़ सेफ्टी सरदार पटेल पुलिस विश्व विद्यालय जोधपुर द्वारा जिला पुलिस के सहयोग से तहसील स्तरीय हेलमेंट जागरुकता कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं का चित्रण प्रस्तुत करने के दौरान सेंटर कॉडिनेटर प्रेरणा सिंह ने व्यक्त करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने सभी सदस्य के राष्ट्रों एवं सामाजिक संगठनों से वर्ष 2011 से 2020 तक सड़क सुरक्षा दशक के रुप में मनाने का कार्यक्रम जारी किया हुआ हैए जिसके माध्यम से सड़कों पर रही दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय करने के साथ यातायात नियमों को लेकर जन जागित कर 2020 तक दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में 50 प्रतिशत की कमी का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। उन्होनें उपस्थित प्रतिभागियों को प्रजेंटेशन एवं विडीयों के माध्यम से सुरक्षा उपकरणों हेलमेंट एवं सीट बेल्ट की उपयोगिता का प्रतिपादन किया। उन्होंने बताया कि 2016 में राज्य में 10 हजार 465 व्यक्ति की मौत हुई है। सर्वाधिक दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनभिग्यता के चलते ग्रामीण क्षैत्रों में घटित हो रही हैए वहीं देशभर में हेलमेंट नही लगाने से 10 हजार 135 व सीट बेल्ट का उपयोग नही करने से 5 हजार 638 व्यक्ति मारे गए है। राजस्थान में 470 तथा 350 व्यक्ति मौत के शिकार हुए है।
    कार्यशाला में प्रशिक्षण समंवयक राजनारायण सिंह ने प्रतिभागियों को कार्यशाला के उद्देश्य के साथ सड़क दुर्घटनाओं के कारणोंए विभिन्न पहलुओं और आंकड़ों के माध्यम से अवगत कराया। कार्यशाला के दौरान उपस्थित जनों को सुरक्षा के साथ ही सड़क सुरक्षा चालीसा पुस्तिका भी वितरित की गई एवं यातायात से संबंधित दस प्रश्नों के जवाब फॉरमेंट में भरवाए गए। इस अवसर पर निंबाहेड़ा जलिया चौक पोस्ट के परिवहन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह पालिका उपाध्यक्ष पारस पारख बीडीओ बीएल विश्नोई कोतवाली सीआई दर्शन सिंह चांदमल सोनी डॉण्जेएम जैन प्रदीप मोदी असलम गौरी वर्षा कृपलानी एकता सोनी पार्षद शंभुलाल माली राजेश लोट करुण राव मराठा गोपाल कुमावत पालिका के विरेन्द्र सिंह गोपाल गुर्जर रामचंद्र शर्मा सहित नागरिकगण ग्रामीणजन व महाविद्यालय एवं राबाउमावि की छात्राऐं एवं छात्रगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत