केश कला बोर्ड के अध्यक्ष मोरवाल का सेन समाज ने किया स्वागत, समाजोत्थान एवं विकास के लिए समाज के युवा आए आगे-मोरवाल,
केश कला बोर्ड के अध्यक्ष मोरवाल का सेन समाज ने किया स्वागत,
समाजोत्थान एवं विकास के लिए समाज के युवा आए आगे-मोरवाल,
निम्बाहेड़ा, 30 जनवरी
(एस एच पी एस न्यूज)
राजस्थान सरकार के केश कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री मोहनलाल मोरवाल के मंगलवार को निंबाहेड़ा आगमन पर सेन समाज द्वारा शेखावत सर्कल पर ढोल नगाडो के साथ अभिनन्दन किया गया। पश्चात नवयुवक मंडल अध्यक्ष कालु सेन के नेतृत्व में उन्हें आरके कॉलोनी सभा स्थल ले जाया गया। इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष पारस पारख, नगर भाजपा अध्यक्ष मोतीलाल आहुजा, महामंत्री विरेश चपलोत ने मोरवाल को मेवाड़ी पाग पहना उपरना ओढाकर स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए स्वागत किया।
समाजजनों को संबोधित करते हुए मोरवाल ने कहा कि सेन समाज अभी भी काफी पिछड़ा हुआ है, इसलिए समाजोत्थान एवं विकास के लिए युवाओं को आगे आकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाजजनों को दिलाने का आव्हान कियाा। समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की भी बात कही। नई जागृति मंच के विश्वम्भर पडिहार, जिलाध्यक्ष शंकरलाल सेन, राधेश्याम साकरिया का भी कार्यक्रम के दौरान स्वागत किया गया। इस अवसर पर सेन समाज के पदाधिकारी महावीरप्रसाद सेन, आशाराम, बालचंद, सुरेश, रत्नेश, अभिषेक, कैलाश, संतोष, सत्यनारायण, लादूराम, राजेश, मुकेश, गौरव, संदीप, भरत, राजू, धर्मेन्द्र सेन, गोपाल गंगवाल व मनोहरलाल सेन बडीसादडी सहित बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment