एक मंच पर दिख रहे मुलायम-अखिलेश, परिवार में अब ऑल इज़ वेल?

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सियासी परिवार यानी समाजवादी पार्टी के मुलायम परिवार को लेकर चर्चा जोरों पर है कि पिता मुलायम और बेटे अखिलेश के बीच सब ठीक हो गया है. पिता और बेटा न सिर्फ एक साथ मंच पर दिख रहे हैं बल्कि मुलायम बेटे अखिलेश को आशीर्वाद दे रहे हैं. 
26 जनवरी को अखिलेश यादव ने पार्टी दफ्तर में तिरंगा फहराया और बेटे के मंच से पिता मुलायम ने दिया भाषण. अपने भाषण में मुलायम सिंह ने बेटे अखिलेश की तारीफ की. इससे पहले पिता-पुत्र जनेश्वर मिश्रा की पुण्यतिथि पर भी एक साथ नजर आ चुके हैं. सियासी जानकारों की मानें तो मुलायम परिवार में अब सब कुछ ठीक हो गया है.  
पूरी स्क्रिप्ट लिखने वाले खुद मुलायम थे: एक्सपर्ट मुलायम सिंह यादव पर किताब लिखने और उनकी राजनीती को करीबी से जानने वाली वरिष्ठ पत्रकार सुनीता एरन का कहना है की यादव परिवार में जो कुछ भी हुआ उसकी स्क्रिप्ट लिखने वाले मुलायम सिंह ही थे.  
मुलायम पास आए या शिवपाल दूर चले गए सपा के कार्यक्रमों में मुलायम का आना तो शुरू हुआ शिवपाल दूर हो गए. शिवपाल सपा के बड़े आयोजन से दूरी बनाते रहे, कई बार तो लखनऊ से बाहर चले गए. बाप बेटे के साथ और चाचा के बेगाने होने पर समाजवादी पार्टी सफाई दे रही है कि शिवपाल जी वरिष्ठ नेता है और पार्टी में ही हैं.

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत