चंद्रग्रहण आज : इतने बजे से शुरू होगा, इन राशियों के लिए लाभकारी

मंदिर के कपाट बंद कर देने चाहिए. खाना-पीना, सोना, नाखून काटना, भोजन बनाना और तेल लगाने के कामों से बचना चाहिए. इस ग्रहण का असर राशियों पर भी पड़ेगा.

बुधवार को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने वाला है. ये चंद्रग्रहण शाम 05:18 मिनट से शुरू होगा और मध्य रात 07:00 बजे पर होगी. मोक्ष रात 08:41 मिनट पर होगा. यह ग्रहण पुष्य नक्षत्र और कर्क राशि में घटित होगा.  
इस दिन चंद्रमा राहू के साथ है और सूर्य, केतु, बुध और शुक्र की चंद्र पार दृष्टि है.   
चंद्रग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है. सूतक (प्रभाव) और ग्रहण के समय दान और जाप का महत्व माना गया है. पवित्र नदियों या तालाबों में स्नान करें. वहीं इस समय में मंत्र सिद्धि का भी महत्व है. तीर्थ स्नान और हवन जैसे शुभ काम इस समय में करने पर कल्याणकारी होते हैं.  
पंडित मोहिन्द्र पाठक ने बताया कि ग्रहण के समय भगवान की मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए. मंदिर के कपाट बंद कर देने चाहिए. खाना-पीना, सोना, नाखून काटना, भोजन बनाना और तेल लगाने के कामों से बचना चाहिए. इस ग्रहण का असर राशियों पर भी पड़ेगा.

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत