कृमि नियंत्रण दिवस 8 फरवरी को
कृमि नियंत्रण दिवस 8 फरवरी को
निम्बाहेड़ा 31 जनवरी
(एस एच पी एस न्यूज)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के अन्तर्गत राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण दिवस 08 फरवरी 2018 कार्यक्रम सफल संचालन हेतु खण्ड स्तरीय प्रषिक्षण/कार्यषाला का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. सुषील राठौड एवं एल.एस. पे्रम बालदी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 08 फरवरी 2018 को बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाने हेतु आवष्यक जानकारी दी गई एवं आवष्यक सावधानी रखने के निर्देष दिये। प्रषिक्षण/कार्यषाला में चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुषील राठौड एवं सीडीपीओ निम्बाहेडा से एल.एस. प्रेम बालदी, अल्का जोषी, मधु जैन एवं सेक्टर एल.एच.वी. एवं सेक्टर ए.एन.एम. मेल नर्स रमेष चन्द्र बलाई, मुकेष उज्जवल एवं बीपीएम प्रकाष नागौरी, लेखाकार गुलझारी लाल सैनी एवं बीएचएस राधेष्याम गमेती एवं बीएनओ सुरेष चन्द्र अहीर एवं पीएचसी आषासुपरवाईरज फरजाना मंसूरी उपस्थिति थी।
Comments
Post a Comment