जन आवास योजना के 897 मकानों का हुआ आवंटन

जन आवास योजना के 897 मकानों का हुआ आवंटन
निम्बाहेड़ा 31 जनवरी
(एस एच पी एस न्यूज)
नगर पालिका सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर वसुन्धरा विहार के सामने निर्माणाधीन मुख्य मंत्री जन आवास योजना के मकानों का आवेदकों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आवंटन के लिंए ंगठीत सक्षम समिति द्वारा लॉटरी पद्धति से आवंटन किया गया।
कमेटी के सदस्य एवं एसडीएम चंपालाल जीनगर, पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल पंचोली, रुडसीको एक्सीयन अरविन्द माथुर उदयपुर, पालिका ईओ कौशल कुमार खटुमरा, संवेदक के प्रतिनिधी मंयक शारदा ने कंप्यूटर द्वारा आवेदकों को मकानों का लॉटरी पद्धति से आवंटन किया गया। आवंटन की पूरी प्रक्रिया को प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित की गई। पालिका उपाध्यक्ष पारस पारख ने बताया कि आवंटन कार्रवाई पश्चात सूची पालिका नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई एवं पोर्टल पर भी अपलोड की गई। जेईएन सत्यनारायण सुथार ने बताया कि कुल 1232 मकानों के मुकाबले विभिन्न केटेगरी के मकानों के लिए प्राप्त 897 मकानों के लिए आवंटन कार्रवाई संपन्न की गई।  पूरी कार्रवाई की विडीयो भी कराई गई।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत