भदेसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई थानाधिकारी संग्राम सिंह के नेतृत्व में ब्लाइंड मर्डर का 36 घंटे मे किया खुलासा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

भदेसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई थानाधिकारी संग्राम सिंह के नेतृत्व में ब्लाइंड मर्डर का 36 घंटे मे किया खुलासा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
   दिनांक 27.1.2018 को अरुण मीणा की हत्या हो जाने के बाद अज्ञात अभियुक्त की तलाश में टीम बनाई टीम ने जांच करते हुए आज दिनांक को मुलजिम बंसी दास पिता मोहन दास निवासी भदेसर को गिरफ्तार किया मुलजिम ने बताया कि अरुण मीणा मेरी बहन से दोस्ती करना चाहता था जिस कारण में परेशान था और उसको ठिकाने लगाने की सोच रखा था जिसको मैंने घटना दिनांक को शराब पिलाकर फुल नशे में कर दिया उसके बाद उसी के बेल्ट से उसके गले में फांसी का फंदा लगा हत्या कर दी उसके बाद से ही फरार हो गया पूरे वारदात को ट्रेस आउट करने में टीम के सदस्य   हेड कांस्टेबल अमीचंद मीणा व थाना सदर चित्तौड़गढ़ स्पेशल टीम के के कांस्टेबल पुष्पराज वह रामावतार मुखबिरी तंत्र वे अन्य तरीके से मुलजिम को आज गिरफ्तार करा पूरे मामले का ट्रेस आउट कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत