महानरेगा के तहत 265.39 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत

महानरेगा के तहत 265.39 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत

चित्तौड़गढ़, 31 जनवरी। महानरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईजीएस) एवं कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी स्कीम के तहत संबंधित कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर विभिन्न कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
आदेश के अनुसार, कपासन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रूपाखेड़ी, धमाना, बामनिया, बालारड़ा, बनाकियाकलां, करूकड़ा, करजाली, मुंगाना, हिंगोरिया, सिंहपुर, निम्बाहेड़ा, हथियाना, पां स्टे., रोलिया, सुरपुर, उमण्ड, उचनारखुर्द, दामाखेड़ा, छापरी, दोवनी, चाकुड़ा, तुर्कियाखुर्द व लांगच में 90.58 लाख रुपये से रसोई घर निर्माण कार्य, गंगरार पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बुढ़, बोरदा, साडास, जोजरों का खेड़ा व आजोलिया का खेड़ा में 151.20 लाख रुपये से आदर्श खेल मैदान विकास कार्य व आदर्श श्मशान विकास कार्य तथा गंगरार पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोलो का सावंता, चौगावड़ी व जोजरों का खेड़ा में 23.61 लाख रुपये से आदर्श खेल मैदान विकास कार्य कराये जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़ी

राकेश कुमावत बाड़ी

बाड़ी राकेश कुमावत